हल्द्वानी : संवाददाता वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी के अध्यक्ष, कपिल कॉलोनी मुखानी हल्द्वानी निवासी डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी को अप्रिशिएसन कैटेगरी में ( geniuses)जेनेसिस वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है . विदित है डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी हल्द्वानी एवं नैनीताल निवासी द्वारा भारतीय नोटों एवं सिक्केl के अद्भुत संग्रह के लिए जाने जाते हैं. लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी के माध्यम से नेत्रदान एवं नेत्र ऑपरेशन, रक्तदान, पल्स पोलियो अभियान में डॉक्टर गोल्डी की सक्रियता लगातार जारी रही है .अब तक 38 बार रक्तदान कर चुके व्यापारी नेता डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी समाज सेवा, अद्भुत संग्रह, सांस्कृतिक /साहित्यिक गतिविधियों में भी खास जाना पहचाना नाम है. वर्तमान में उत्तराखंड प्रदेश के आरटीआई क्लब के अध्यक्ष होते हुए आप द्वारा अब तक 10000 से अधिक आरटीआई लगा चुके, आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में आपकी पहचान जारी है .डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने बताया कि अपनी मृत्यु के उपरांत दोनों आंखों का नेत्रदान का संकल्प भी उन्होंने ले रखा है. विदित है डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी जन जागरूकता, जन सेवा एवं अद्भुत संग्रह के चलते लिम्का बुक, इंडिया बुक, इंडिया स्टार ,यूके बुक ,up बुक में अपना नाम पूर्व में ही दर्ज कर चुके हैं .वरिष्ठ पत्रकार शक्ति प्रसाद सकलानी द्वारा प्रकाशित पुस्तक उत्तराखंड की विभूतियां में भी डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी को भोपाल के डॉक्टर विवेक सिंघाई द्वारा हस्ताक्षरित जेनेसिस वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर नीवर्तमान महापौर/ मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ,केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी, उत्तर प्रदेश वर्ल्ड रिकॉर्ड के सीईओ आयुष गुप्ता,व्यापारी नेता डॉ धर्म प्रकाश यादव ,लायंस क्लब के मुकेश गुप्ता , निशुल् अग्रवाल, बाबूलाल गुप्ता, डॉक्टर अनुज अग्रवाल , डॉक्टर एमके शर्मा , लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर सरदार हरजीत सिंह सच्चर आदि ने bhi हर्ष व्यक्त किया हैl