बिग ब्रेकिंग (बड़ी खबर) हल्द्वानी: 😲.. आखिर 10 घंटे पश्चात तेंदुआ व उनके दोनों बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया! ✔️ रामपुर रोड परमजीत सिंह अटवाल फॉर्म हरिपुर पुटकुवा ग्राउंड जीरो से अशोक गुलाटी editor-in-chief एवं सहयोगी संजय रावत एक्सक्लूसिव रिपोर्ट :- लाइव

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: 😲.. आखिर 10 घंटे पश्चात तेंदुआ व उनके दोनों बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया! ✔️ रामपुर रोड परमजीत सिंह अटवाल फॉर्म हरिपुर पुटकुवा ग्राउंड जीरो से अशोक गुलाटी editor-in-chief एवं सहयोगी संजय रावत एक्सक्लूसिव रिपोर्ट :- लाइव विस्तृत रिपोर्ट….

पूरी रात चला रेस्क्यू लाइव देखें पार्ट वन
तेंदुआ वह उनके बच्चे 8 घंटे पश्चात पिंजरे में फंसे लाइव देखें पार्ट 2 समाप्त

Haldwani : परमजीत सिंह अटवाल फॉर्म रामपुर रोड पर स्थित हरिपुर पुटकुवा सोमवार को देर शाम को जेसीबी झाड़ियां हटा रही थी तभी उन्हें तेंदुआ व दो बच्चे दिखाई दिए जब तक वह शोर मचाता तेंदुआ हुआ उनके बच्चे पानी के सिंचाई विभाग द्वारा खेतों सिंचाई के लिए लिए पानी के गुल में चले गए युवक ने साहस कर बाहर बड़ा सा पत्थर लगा दिया और वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई डीएफओ हिमांशु रेंजर शशि सहित वन विभाग की टीम पहुंच गई और 7:00 बजे रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया इस दौरान देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई वन विभाग कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ाl वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया गया कई घंटे की मकसद करने के पश्चात प्रातः 3:00 बजे तेंदुआ पिंजरा में फस सका तेंदुआ मद। था। पकड़े जाने पर इस तरह क्रोधित था उसने दांत से पिंजरे को जड़ दिया था और मुंह से खून निकल रहा था और उसकी दहाड़ सुनसान इलाके में दूर तक सुनाई दे रही थी। लगभग डेढ़ घंटे पश्चात दोनों बच्चों को भी पिंजरे में कैद कर लिया और वन विभाग ने संतोष की सांस ली। देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल की टीम भी कई घंटे तक ग्राउंड जीरो पर जमी रही। मजेदार बात यह थी कि जहां तेंदुआ पिंजरे में फंसने के पश्चात दहाड़ रहा था वही उनके दोनों बच्चे खामोश थे उनकी बिल्कुल भी आवाज नहीं निकल रही थी। रेस्क्यू के दौरान एक …….

‘दरोगा जी’ शराब के नशे मे चूर थे; मीडिया कर्मी सहित कई लोगों से अभद्र व्यवहार भी किया; नागरिकों के कड़े विरोध होने के कारण दरोगा जी ‘छूमंतर’ हो गए । बरहाल वन विभाग की कई घंटे की मेहनत के पश्चात तेंदुआ वह उनके बच्चों को सब कुशल रेस्क्यू को कर लिया गया ।और उन्हें शीघ्र जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad