भीमताल: (नैनीताल) उत्तराखंड के तीन कलाकार हर्षित, वेदांती व स्वस्तिका छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश में देंगे प्रस्तुति@💥एसएस नेगी प्रधानाचार्य ने शुभकामनाएं व बधाई दी$

खबर शेयर करें -

भीमताल नैनीताल

भीमताल नैनीताल संवाददाता युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के माध्यम से बसंत पंचमी पर तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह आयोजन 23 से 25 फरवरी को छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश मैं होना है शास्त्रीय संगीत का देशभर में नाम रोशन करने वाले उत्तराखंड नैनीताल जिले की तीन प्रतिभाएं छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश मैंअपनी कला का प्रदर्शन करेगी
जिसमें उत्तराखंड नैनीताल सरोवर नगरी के सुप्रसिद्ध सबसे छोटे सितार वादक हर्षित कुमार जोकि लंदन से गोल्ड मेडल , गंधर्व भूषण, कुमाऊं सर्वश्रेष्ठ सम्मान व बाल प्रतिभा सम्मान जैसे कई अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित है। साथ ही देश के कई प्रतिष्ठित मंचों आगरा, लखनऊ, बागेश्वर , अल्मोड़ा ,यमुनानगर हरियाणा, उत्तराखंड आदि मैं अपने सितार वादन की प्रस्तुति दे चुके हैं । हर्षित लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के दसवीं के छात्र हैं और हर्षित साथ ही भारत सरकार सी सी आर टी नई दिल्ली के छात्रवृत्ति धारक भी हैं। हर्षित
संगीत विशारद है और संगीत की शिक्षा अपने पिता व गुरु श्री अमृत कुमार व दादा गुरु श्री सुरेश कुमार जी से ले रहे है ।
उत्तराखंड की प्रतिष्ठित युवा कथक नृत्यांगना वेदांती जोशी कथक नृत्य की शिक्षा अपनी माता डॉ0 दीपा जोशी से प्राप्त कर रही हैं। वेदांती वर्ष 2014 से 2023 तक सी सी आर टी, सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार की छात्रवृत्ति धारक रह चुकी हैं। देश के कई प्रसिद्ध मंचों तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश , दिल्ली, लखनऊ, इलाहाबाद, प्रयागराज, गाजियाबाद ,अल्मोड़ा ,नैनीताल, हल्द्वानी आदि पर वेदांती अपने नृत्य की एकल प्रस्तुति दे चुकी है। दूरदर्शन उत्तराखंड से भी प्रस्तुतियो का प्रसारण हुआ है। वेदांती कथक नृत्य और शास्त्रीय गायन में विशारद है।कोरोना काल में अपने नृत्य के माध्यम से जनजागृति लाने मे विशेष कार्य किया। वेदांती जोशी को उनके उत्कृष्ट कार्यों व कला प्रदर्शन के लिए कई सम्मानो से सम्मानित किया जा चुका है जिनमें उत्तराखंड सरकार का बेटी सम्मान , किशोर संगीत कला शिरोमणि सम्मान कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, संतोष पुरुषोत्तम अवार्ड हरियाणा व नृत्य मणि सम्मान दिल्ली प्रमुख है।
वही भरतनाट्यम नृत्य की बाल प्रतिभा स्वस्तिका जोशी भरतनाट्यम की शिक्षा प्रतिष्ठित गुरु व नर्तक श्री शुभम खोवल जी से राजस्थान से प्राप्त कर रही है । स्वस्तिका जोशी सेंट थेरेसा स्कूल हल्द्वानी में कक्षा पांच की छात्रा है। स्वस्तिका भरतनाट्यम की प्रस्तुति शिमला, दिल्ली, आगरा, लखनऊ आदि प्रतिष्ठित मंचों पर दे चुकी है।
उत्तराखंड के तीनों कलाकारों को विद्यालय के एसएस नेगी प्रधानाचार्य शिक्षकों व संगीत करो ने शुभकामनाएं व बधाई दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad