बागेश्वर संवाददाता आज प्रातः रबी रस्तोगी निवासी बागनाथ गली द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर में पहुंच कर सूचना दी कि जिला अस्पताल के ट्रामा सेन्टर के पास नदी में बैल गिर गया है। जिस पर तत्काल प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री जीO एसO रावत के कुशल दिशा– निर्देशन में वरिष्ठ lfm श्री गणेश चन्द्र के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू वाहन सहित घटना स्थल पहुंचे। बैल जिला अस्पताल ट्रामा सेन्टर के आगे रोड की दीवार से लगभग 25 फिट नीचे सरयू नदी के किनारे बगड़ में एक बेल गिरा हुआ अवस्था में पाया। Lfm गणेश चन्द्र के दिशा निर्देश पर फायर रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बैल को रस्सी, बेल्ट,टांट और हाथों की सहायता से लिफ्ट कर स्थानीय लोगों के सहयोग से बैल को धीरे धीरे सावधानी पूर्वक सरयू बगड़ से सुरक्षित बाहर सड़क तक पहुंचाया, जिसमें बैल के पैर में थोड़ी बहुत चोट थी। मौके पर मौजूद पशु चिकित्सक के द्वारा बैल का ट्रीटमेंट किया गया।….
घटना स्थल पर मौजूद फायर यूनिट अधिकारी / कर्मचारी — वरिष्ठ Lfm गणेश चन्द्र ,
चालक धन सिंह, rfm अजय टम्टा, rfm नीरज सिंह , rfm हिमांशु पाठक ।