Nainital: ✍️ ग्राउंड जीरो से अशोक गुलाटी editor-in-chief exclusive 👺नगर पालिका प्रशासन द्वारा ‘तुगलकी फरमान’? से चुंगी टोल कर्मचारी परेशान व हताश हो गए हैं। गौरतलब है कि नैनीताल पालिका प्रशासन में टोल चुंगी निर्धारित स्थान से 200 मीटर आगे करवा दी गई है जिससे लंबा जाम लगना शुरू हो गया है जाम में हाई कोर्ट के माननीय जज 108 सहित कई छोटे बड़े जाम में फस जा रहे हैं जिससे घंटों जाम लग गया है । ध्यान देने की बात यह है कि पालिका द्वारा विगत वर्ष भी इसी तरह का फरमान जारी किया था। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आदेश पर पुणे निर्धारित स्थान पर स्थापित हो गया था। परंतु इधर विगत दिनों नगर पालिका का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात प्रशासन के हाथों में पालिका आ गई थी। पालिका प्रशासन के अधिकारी ने आदेश दे दिया गया था कि टोल चुंगी को 200 से 300 मीटर आगे कर दिया जाए। इसका आलम यह हुआ कि अभी ऑफ सीजन चल रहा है। इसके बावजूद लंबी-लंबी गाड़ियों की कत।रे लग गई है ।….
आगामी कुछ दिनों पश्चात 25 दिसंबर क्रिसमस डे तथा नए वर्ष शुरू होने वाला है तब स्थिति कितनी भावुक होगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। हर समय लग रहे लंबे जाम के कारण नैनीताल के नागरिकों में जबरदस्त रोश व्याप्त है। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही निर्धारित स्थान पर टोल चुंगी स्थानांतर नहीं की गई आंदोलन चलाने पर बाध्य होंगे।