रुद्रपुर :सेवा आयोग द्वारा 19 नवम्बर को आयोजित होने वाली सहकारिता पर्यवेक्षक (समूह-ग) की परीक्षा को नकलविहीन तथा पारदर्शिता से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें; यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने परीक्षा के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेटों, प्रधानाचार्य एवं पर्यवेक्षकों की जिला कार्यालय सभागार में बैठक लेते हुए दिये+

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर: संवाददाता सेवा आयोग द्वारा 19 नवम्बर 2023 को आयोजित होने वाली सहकारिता पर्यवेक्षक (समूह-ग) की परीक्षा को नकलविहीन तथा पारदर्शिता से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने परीक्षा के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेटों, प्रधानाचार्याे एवं पर्यवेक्षकों की जिला कार्यालय सभागार में बैठक लेते हुए दिये।
      उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 19 नवम्बर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा को नकलविहीन, पूरी पारदर्शिता तथा निष्पक्षता से सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य में छोटी से छोटी लापरवाही भी क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा पारदर्शिता व निष्पक्षता से सम्पन्न होने पर योग्यतम व्यक्ति चयनित होंगे, जिससे शासकीय कार्यों का निर्वहन समयबद्धता, पारदर्शिता तथा सरलता से होगा।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए केंद्रों पर ड्îूटी देने वाले अधिकारी व कर्मचारी अपने साथ आईडी कार्ड जरूर लायें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन तथा ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी या किसी भी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल गैजेट परीक्षा केन्द्र पर लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केन्द्र के बाहर इस सम्बन्ध में बड़े अक्षरों में नोटिस लगाकर  अक्षरों में नोटिस लगाकर यह स्पष्ट कर दिया जाये कि आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित परीक्षार्थियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा कार्य में लगाये गये कर्मचारियों तथा अधिकारियों के अतिरिक्त किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश न करने दिया जाय। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन हेतु आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
       अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि 19 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक आयोजित होने वाली सहकारिता पर्यवेक्षक (समूह-ग) परीक्षा रूद्रपुर में आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि कुल 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि सहकारिता पर्यवेक्षक (समूह-ग) परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या- 4365 है। उन्होंने बताया कि भर्ती परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 05 सैक्टर मजिस्ट्रेट नामित किये गये है।
बैठक में एसपी मनोज कत्याल, ओसी डा0 अमृता शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad