चंपावत : 😲 रोडवेज की बस में चरस तस्करी की तस्करी@💥पुलिस की तीसरी 👁️ से नहीं बच पाया तस्कर!✔️सुन्दर बहादुर की :- रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

Champawat:नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान 2025 के तहत चम्पावत छेत्र से पुलिस ने 3.385 किलोग्राम चरस के साथ 1 चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है सीओ ऑपरेशन विवेक कुटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के तहत एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत आज चम्पावत मे एस0ओ0जी0, एच0पी0यू0 व कोतवाली चम्पावत पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में धौन के निकट टनकपुर- चम्पावत एनएन मे रोडवेज बस संख्या UK 07 PA 3206 में अभियुक्त के बैग से 04 पोलौथीन के अन्दर 3 किलो 385 ग्राम चरस को परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
सीओ कुटियाल ने बताया अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए कोतवाली चम्पावत में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है !
अभियुक्त द्वारा मे बताया कि वह अपने गाँव में भाँग की खेती कर 2 वर्ष में यह चरस तैयार की थी। उक्त चरस को ऊंचे दामों में बेचने हेतु मैदानी छेत्र में ले जा रहा था ।
सीओ ने बताया चरस बरामदगी में SOG के एसआई ललित पाण्डेय व HPU का0 जीवन सौन की अहम भूमिका रही ! सीओ कुटियाल ने बताया चरस तस्कर सुरेन्द्र सिंह पुत्र जमन सिंह ,उम्र-45 वर्ष, निवासी ग्राम बकोड़ा, थाना तामली चम्पावत का रहने वाला है जिसके कब्जे से 03 किलो 385 ग्राम चरस बरामद करी गई।….

विवेक कुटियाल सीओ ऑपरेशन चंपावत

पुलिस टीम मे योगेश चन्द्र उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत, एसआई सुरेन्द्र सिंह खड़ायत प्रभारी एस0ओ0जी0 ,एसआई ललित पाण्डेय SOG/ANTF, एसआई सोनू सिंह ,कानि0 जीवन सौन HPU,कानि0 दुर्गा नाथ HPU आदि शामिल रहेl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad