लोहाघाट: (चंपावत) 💥सीएम की धर्मपत्नी गीता धामी ने कोली ढेक झील में करी वोटिंग; झील को पर्यटन के क्षेत्र में बताया मील का पत्थर@✍️ग्राउंड जीरो से ‌सुंदर बहादुर की रिपोर्ट 👁️लाइव

खबर शेयर करें -

लोहाघाट: (चंपावत) सुंदर बहादुर की रिपोर्ट:/ सीएम पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी सीएम की विधानसभा चंपावत के दौरे के दौरान गुरुवार को एक बार फिर से लोहाघाट की प्रसिद्ध कोली ढेक झील पहुंची झील पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक,ग्राम प्रधान सबरजान व नौका संचालक संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इसके बाद श्रीमती धामी ने महिलाओं के साथ झील में वोटिंग का जमकर लुत्फ उठाया गीता धामी ने झील को पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया श्रीमती धामी ने कहा झील का अभी और ज्यादा विकास किया जा रहा है जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को और भी ज्यादा सुविधा मिल सके उन्होंने कहा आज झील से क्षेत्र के कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है इस दौरान श्रीमती धामी ने झील में मत्स्य बीजों का संचय किया तथा नौका संचालकों व जल पुलिस के जवानों को लाइव जैकेटस का वितरण किया श्रीमती धामी ने कहा मुख्यमंत्री जी चंपावत जिले को पर्यटन का हब बना रहे हैं जिसके लिए कई योजनाओं पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है जल्द ही चंपावत पर्यटन के नक्शे में पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखेगा उन्होंने कहा पर्यटकों के आने से क्षेत्रीय ……

श्रीमती गीता धामी/निर्मल मेहरा भाजपा जिला अध्यक्ष चंपावत/नेहा ढेक ब्लॉक प्रमुख लोहाघाट

युवाओं को भी रोजगार मिलेगा तथा क्षेत्र से हो रहे पलायन पर भी रोक लगेगी इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जानकारी ली वही नौका संचालक संघ के द्वारा सीएम की धर्मपत्नी श्रीमती धामी व पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को धन्यवाद दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad