सितारगंज: (उधम सिंह नगर) धान की फसल खरीद में जमकर हो रही लूटपाट का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार पर किसानों पर अत्याचार एवं लूटपाट करने का आरोप लगाया@

खबर शेयर करें -


सितारगंज( संवाददाता)। धान की फसल खरीद में जमकर हो रही लूटपाट का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार पर किसानों पर अत्याचार एवं लूटपाट करने का आरोप लगाया है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता सोमवार सुबह से ही मंडी परिसर में एकत्र होना शुरू हो गए। इस दौरान सभा का आयोजन किया गया जिसमे वत्तफाओं ने केंद्र की भाजपा सरकार एवं प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान तराई के चार कांग्रेस विधायकों ने भी धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया। कांग्रेस के विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विरुद्ध बोलते हुए कहा कि किसानों को फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है। धन्ना सेठ एवं बिचौलिए किसानो का रुपया बीच में ही डकार रहे है। जबकि किसान बारिश एवं अन्य जोखिम उठाकर अपनी फसले खेतों में उगता है। उसकी मेहनत पर बिचौलिए एवं सरकार पानी फेर देती है। उन्होंने का बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार केंद्र में आने पर फसल का समर्थन मूल्य पर कानून लाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अंकित भंडारी हत्याकांड का भी जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की नियत में खोट है। एवं परिजनों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान कांग्रेस के अन्य विधायक भी प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। इस मौके पर खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी नवतेजपाल सिंह, हरपाल सिंह, सरताज अहमद, मुख्तियार सिंह, संतोष सिंह, साबिर अहमद, मुख्तियार अहमद, युसूफ, मोहसिन, बख्तावर सिंह, सतनाम सिंह आदि सैकड़ो किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad