टनकपुर (चंपावत) सुंदर बहादुर ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट/ विश्व पर्यटन दिवस के शुभ अवसर पर चंपावत जनपद के सीमांत टनकपुर क्षेत्र में बहने वाली शारदा नदी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एंग्लिंग एवं रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। 27 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाली इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे देश से एंग्लिंग के लिए 19 प्रतिभागियों एवं राफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चंपावत जनपद को आदर्श जनपद बनाने की परिकल्पना को साकार करने एवं साहसिक खेलों को बढ़ावा देने हेतु जनपद के सीमांत क्षेत्र में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कि चंपावत जनपद में पर्यटन को बढ़ावा मिले और जनपद विश्व पर्यटन में अपना स्थान स्थापित कर सके। इस राफ्टिंग प्रतियोगिता में जहां गढ़वाल मंडल विकास निगम, एसडीआरएफ, बीएसएफ, उत्तराखंड पुलिस, रियल एडवेंचर, सीमा सुरक्षा बल की टीमों ने भाग लिया तो वही हिमाचल प्रदेश, सिक्किम राफ्टिंग, स्नो ट्राउट एडवेंचर टनकपुर की टीमों के साथ एएपीएफ नेपाल की टीम ने भी प्रतिभाग किया है भाग लेने वालीं टीमों में से चार महिला टीमें भी हैं।