breaking: Nainital निवासी रुद्रांश 🏐अंडर 14 फुटबॉल टीम में सम्मिलित;24 सितंबर से आठ अक्तूबर तक आंध्र प्रदेश में होने वाली फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे! 😀 परिवार जनों सहित क्षेत्र में खुशी की लहर+👁️अशोक गुलाटी editor-in-chief

खबर शेयर करें -

नैनीताल अशोक गुलाटी editor-in-chief पर्यटन नगरी निवासी रुद्रांश राज्य फुटबॉल टीम में चयनित
फुटबॉल के प्रति जुनून के चलते कम समय में मिली सफलता मिल गई है सिलेक्शन टीम ने 700 खिलाड़ियों के बीच में इस होनोहर जुझारू रुद्राक्ष का टीम में चयन हुआ। जन्म सहित परिवार जनों सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौर तलब है कि
अंडर 14 फुटबाल टीम आंध्र प्रदेश जाएगी
नगर के बेटे रुद्रांश का राज्य की फुटबाल टीम में चयन हो गया है। वह आगामी 24 सितंबर से आठ अक्तूबर तक आंध्र प्रदेश में होने वाली फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद फुटबाल के जुनून ने रुद्रांश को प्रदेश टीम में जगह दिलाई।
नगर के मल्लीताल निवासी रुद्रांश यहां प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ स्कूल में सातवीं तक पढ़े। डीएसए मैदान में वह फुटबाल सीखते थे। स्थानीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग भी किया। फुटबाल में बेहतर करने के दावा करते हुए उन्होंने माता पिता से स्पोर्ट्स कालेज में जाने की जिद की। इसी वर्ष लगभग छह माह पूर्व उनका दाखिला एनमाइट पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में हुआ। इधर इसी माह अंडर 14 की राज्य स्तरीय फुटबाल टीम के लिए राज्य के विभिन्न विद्यालयों तथा क्लबों के 700 से अधिक खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई। जिसमें से चयनित 40 को बारह दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। इनमें से 18 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें रुद्रांश भी शामिल हैं। उनके पिता राजेश वर्मा मल्लीताल व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। उनकी माता रुचि निजी व्यवसाई हैं तथा बहन इद्रप्रस्त विवि दिल्ली से लॉ कर रहीं हैं। रुद्राक्ष के कहना हैं कि यह शुरुआत है भविष्य में वह भारत की मुख्य टीम का हिस्सा बनकर शहर व देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। बहरहाल रुद्राक्ष का चयन होने से नैनीताल में खुशी की लहर दौड़ गई है और उनके कोच भी खुश हैं उनका कहना है कि टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और ट्रॉफी लेकर ही वापस लौटेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad