लाल कुआं : विधिविधान के साथ हुई विश्वकर्मा पूजा व धूमधाम से मनाया देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन @

खबर शेयर करें -


लालकुआं। विशेष संवाददाता नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा विश्वकर्मा जयन्ती को हर्षोल्लास से मानते हुए दुग्धशाला में स्थापित मशीनरी का विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर हवन पूजन किया गया और प्रसाद वितरण किया। इसके साथ ही देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 73 वे जन्मदिन मनाते हुए समस्त आंचल परिवार द्वारा उनके दीर्घायु की कामना करते हुए मिष्ठान वितरित किया गया तथा भडारे का आयोजन किया गया ।
विश्वकर्मा जयन्ती पर पूर्ण विधि विधान के साथ दुग्धषाला परिसर में पूजा अर्चना की गई व सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया इस दौरान दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा व सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह द्वारा विधिवत पूर्जा अर्चना में हिस्सा लिया तथा इसके साथ ही आंचल परिवार के साथ सुन्दरकाण्ड चैपाईयो में भावविभोर रहे । वही दुग्ध संघ से सम्बद्धित छोई, कालाढुगी, हैडियागांव, खनस्यू व बेतालघाट दुग्ध अवषीतन केन्द्रो में भी विश्वकर्मा पूजा अर्चना व हवन कार्यक्रम किये गये ।
इधर नैनीताल दुग्ध संघ परिसर में माननीय प्रधानंमत्री जी के 73 वे जन्मदिन को आंचल परिवार द्वारा धूमधाम से मनाते हुए अध्यक्ष नैनीतात दुग्ध संध मुकेश सिह बोरा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लिये गये जनकल्याणकारी फैसलो से आज पूरे विष्व में देश का मान बढा है इस दौरान समस्त आंचल परिवार ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु की कामना करते हुए मिष्ठान वितरित किया गया व भडारे का आयोजन किया गया । इस दौरान सामान्य प्रबन्धक नैनीताल दुग्ध संघ निर्भय नारायण सिह, संचालक मण्डल सदस्य दीपा रैक्वाल, राजेन्द्र प्रसाद, कारखाना प्रबन्धक प्रहलाद सिह, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी अधिकारी डा. कुमार अजीत सिंह, प्रभारी अभियन्त्रण हरीश बोरा, प्रभारी पी.एण्ड आई मोहन जोशी, प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी क्वालिटी हिम्मत सिह पडियार, प्रभारी एं.एच डा. रमेश मेहता, प्रभारी एम.आई.एस. पी.एस. खत्री, हरीशलाल, शान्ति कपकोटी, गीता ओझा, मीनाक्षी, चंद्रा खाती,राजू दुम्का, भुवन सनवाल,मोहन पाठक, हरीश पाण्डे, प्रखर शाह, दिनेश कुलोरा,लाल सिह बिष्ट, योगेश, राहूल व सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिह खाती,मण्डल अध्यक्ष लालकुआं धनसिह बिष्ट, महामंत्री सुरेन्द्र लोटनी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। इसके साथ ही अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ मुकेश बोरा ने बताया कि 16 सितम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के जन्मदिन अवसर पर हल्द्वानी तीनपानी में दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा जी द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियो के साथ डेरी निदेशालय भवन का भूमि पूजन व केन्द्रीय प्रयोगशाला का शिलान्यास कर जनपद के विभिन्न क्षेत्रो से आये दुग्ध उत्पादको के साथ प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिह धामी जी के जन्मदिन को यादगार बनाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad