हल्द्वानी संवाददाता प्राधिकरण और रेरा एक्ट के विरोध में पिछले एक महीने से किसान धरने पर बैठे हुए हैं। गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे प्रॉपर्टी डीलर और किसानों ने बुध पार्क में एकत्रित होकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने अधिकारियों और सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया। किसानों ने कहा कि अधिकारियों को सड़कों पर जगह-जगह हो रहे गड्ढे नजर नहीं आ रहे हैं।इसके अलावा प्रदेश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बावजूद इसके सरकार को ये सब नजर नहीं आ रहा है और सरकार केवल रेरा एक्ट के नाम पर किसानों के शोषण करने का काम कर रही है। किसानों ने कहा की सरकार रेरा एक्ट के नाम पर अपना व्यक्तिगत फायदा लेने के लिए षड्यंत्र रच रही है।