बागेश्वर विशेष संवाददाता थाना कौसानी पुलिस द्वारा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कौसानी में जन जागरुक्ता अभियान चलाते हुए छात्र/छात्राओ एवं शिक्षकों को बढते अपराधो से बचाव के प्रति किया जागरुक।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को स्कूलों/कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अपर उपनिरीक्षक श्री दिवान सिंह रौतेला द्वारा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कौसानी में जन जागरुक्ता अभियान चलाते हुए उपस्थित छात्र – छात्राओ एवं शिक्षको को बङते अपराधो से बचाव के प्रति जागरुक किया गया ।
➡️सर्वप्रथम नशे के दुष्परिणामों , यातायात नियमों, साइबर क्राइम, महिला/ बलिकाओ से सम्बंधी अपराधों, UTTARAKHAND POLICE APP, गौरा शक्ति फीचर के सम्बन्ध में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया गया विस्तृत जानकारी देते हुवे जागरूक किया।
➡️ बारिश के सीजन के चलते नदीं-नालों का जल स्तर बढ़ जाता है जिस कारण नदीं-नालों के पास ना जाने की अपील की गयी।
➡️ सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने एवं यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु सभी से यातायात के नियमों का पालन करने हेतु कहा गया।
➡️ वर्तमान समय में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया तथा नशे पर अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस का सहयोग करते हुए गोपनीय तरीके से पुलिस को सूचना देने हेतु अपील की गई ।
➡️ साइबर अपराध के दृष्टिगत किसी भी अनजान लिंक, नंबरों, एवं वेबसाइटों से दूरी बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया। किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर 1930 पर सूचना हेतु देने हेतु अपील की गई। हेल्प लाइन नंबर 112 का प्रचार प्रसार किया गया।
➡️ बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों को बिना सत्यापन के किराये/काम पर ना रखने हेतु बताया गया ।
उपस्थित छात्र/छात्राओं से उक्त जानकारी को अपने परिवारजनों, आस पड़ोस के लोगों को बताकर जागरुक करने के सम्बन्ध में बताया गया।
उक्त जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा।