ज्योलीकोट: (नैनीताल) ब्लाक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का किया शुभारम्भ, गोष्ठी में अर्न्तराष्टीय मिलेट वर्ष 2023 के अर्न्तगत मोटे अनाज के बारे में विस्तृत चर्चा की गई@ (अशोक गुलाटी editor-in-chief )

खबर शेयर करें -

ज्योलीकोट (नैनीताल) 12 सितम्बर l (अशोक गुलाटी editor-in-chief )
कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट मे ब्लाक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का किया शुभारम्भ। गोष्ठी में अर्न्तराष्टीय मिलेट वर्ष 2023 के अर्न्तगत मोटे अनाज के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
कृषि वैज्ञानिक डा0 कंचन नैनवाल ने मडुवा, झंगोरा आदि 9 तरीके के मोटे अनाजो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कृषको को गुणवत्ता युक्त उत्पादन करने व पारंम्परिक फसलो के उत्पादन को बढावा हेतु प्रेरित किया। डॉ. नैनवाल ने कहा कि फसलो से मिलने वाले पोषण और मोटा अनाज उत्पादन बढाने के लिए हमे किसानों को मोटे अनाज उत्पादन हेतु प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा चावल से 34 गुना ज्यादा कैल्शियम एवं फाइबर मडुवा मे मिलता है।
मुख्य कृषि अधिकारी वीके यादव ने बताया कि सरकार द्वारा 38.46 प्रति किलो निर्धारित दर पर मडुवा कृषकों से क्रय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मडुवा समूह के माध्यम से क्रय समिति द्वारा ही क्रय किया जायेगा साथ ही समूह द्वारा मडुवा क्रय करने पर समूह को 150 रू0 प्रति कुंतल प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
वर्तमान में कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट एवं हैदराबाद के संस्थान द्वारा महिलाओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, गोष्ठी में कृषकों को सफेद मडुवा वीएल -382 प्रजाति के बारे विस्तार से बताया।
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर डा0 सुरेेश मठपाल ने मडुवा उत्पादन के क्रय समिति द्वारा विकास खण्ड भीमताल क्षेत्र के बानना मे क्रय समिति का स्थान चयनित किया गया है। गोष्ठी में किसानो को 7 से 8 अक्टूबर तक हल्द्वानी मे होने वाले राज्य स्तरीय मिलेट महोत्सव मे अधिक से अधिक संख्या में किसानों को प्रतिभाग और महोत्सव का लाभ लेने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग कर आय दोगुना कर जीवन में सुधार किया जायेगा। चिराग संस्थान द्वारा जगह-जगह पर ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मोबाईल वैन एवं डाक्टर की व्यवस्था की जा रही है जिससे दूर दराज, पर्वतीय क्षेत्र के लोग इन मोबाईल चिकित्सा सेवाओं का लाभ ले सकते है।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भल्यूटी रजनी रावत व कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमेश पलड़िया ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad