पिथौरागढ़: सरकार द्वारा कुमाऊँ – गढ़वाल मंडल विकास निगम के आवास गृहों को निजी क्षेत्र मैं दिए जाने के विरोध में 5 सितंबर को निगम मुख्यालय नैनीताल में बैठक होगी: अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ (विशेष संवाददाता ) संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि सरकार द्वारा जहां 12 अप्रैल को शासन स्तर पर हुए समझौते को लागू नहीं किया जा रहा है वहीं सरकार द्वारा निगमों के आवास गृहों को एक-एक करके निजी क्षेत्र में दिए जाने की तैयारी की जा रही है । इसके विरोध में आगामी 5 सितंबर को निगम के मुख्यालय नैनीताल में होगी जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा ।‌ उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत कर निगम के आवास गृहों को लाभ प्रद स्थिति में पहुंचाने के साथ-साथ उत्तराखंड का नाम देश विदेश में प्रसारित प्रचारित किया। दोनों निगमों के कर्मचारियों ने सरकार के हर आदेश का अग्रिम पंक्ति में रहकर पालन किया है। और कोरोना काल में अग्रिम पंक्ति में रहकर अपनी जान की परवाह करे बगैर कार्य किया ।दोनों निगमों में उत्तराखंड मूल के 98 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारी रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा दोनों निगमों के एकीकरण की बात कहीं जा रही है दूसरी तरफ से निगम के आवास गृहों को पीपीपी मोड में दिया जा रहा है। तो सरकार किसका एकीकरण करेगी केवल कर्मचारियों का जब आवास गृह नहीं रहेंगे तो फिर कर्मचारियों का एकीकरण का तात्पर्य हम अभी तक नहीं समझ पाए उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए था कि निगम को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करते हुए दोनों निगमों में यहां के बेरोजगारों को रोजगार देने की तैयारी करती लेकिन निगमों में कार्यरत कर्मचारी को ही घर बैठाने की तैयारी की जा रही है ।दोनों निगमों में अभी नियमित कर्मचारियों के साथ ही 1000 से ज्यादा संविदा में कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए महासंघ द्वारा उत्तराखंड में एक अनोखा आंदोलन चलाया गया जिसके तहत दोनों निगमों की इकाइयों में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया वह 50000 से ज्यादा पौधों का रोपण किया गया उसके बावजूद भी सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दोनों निगमों के समस्त जनपदों में कार्यकारी का गठन किया जा रहा है। कार्यकारिणी के गठन करने के उपरांत कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक होगी जिसमें अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का स्वरूप बनाया जाएगा। महासंघ के संयोजक पुरुषोत्तम पुरी सहसंयोजक सुरेश पवार सहसंयोजक दिनेश सागुड़ी सहसंयोजक किशन पवार कार्यकारी अध्यक्ष जोगिंदर लाल कार्यकारी अध्यक्ष संजय भट्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमेर सिंह रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन चंदोला महामंत्री विजय पुरोहित रमेश कपकोटी पीतांबर दुमका गौतम कुमार जयपाल बिष्ट अनिल जोशियाल ने कहा कि कर्मचारियों से व्यापक संपर्क करने के लिए निगम बचाओ अभियान के तहत भ्रमण कार्यक्रम चलाया जाएगा और सरकार पर दबाब बनाया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad