हल्द्वानीआपरेशन प्रहार के तहत थाना बनभूलपुरा, चौकी भोटिया पड़ाव पुलिस टीम ने लम्बें समय से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: अशोक कुमार (IPS), पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के आदेश के तहत जनपद में वारंटी/ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में फरार/वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
🔹 नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 संजीत कुमार राठौड़, कानि0 सुनील कुमांर, कानि0 मुनेन्द्र कुमार द्वारा मा0न्यायालय जे0द्वितीय हल्द्वानी के न्यायालय मे प्रचलित फौ0 वा0 सं0 6056/17 धारा 332/353/504 भादवि मे जारी एनबीडब्ल्यू वारण्टी मौ0 नदीम पुत्र मौ0 याकूब निवासी टनकपुर रो0ड वार्ड न0 04 निकट गोलागेट बनभूलपुरा जिला नैनीताल वर्तमान पता-ग्राम अगलगा, सीताराम कालौनी कस्बा स्वार, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र-28 वर्ष वर्ष 2016 मे वन विभाग के कर्मियो के साथ हाथापाई व अभद्रता करते हुए उनके राज कार्य मे व्यवधान डाला गया था।
जिसके आधार पर वन विभाग के कर्मियो द्वारा अभियुक्त/वारण्टी नदीम के विरुद्ध FIR NO.-195/17, धारा 332/353/504 भादवि में अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्त/वारण्टी को मा0न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया वर्ष 2016 मे ही जमानत पर रिहा होकर अपने जवाहरनगर स्थित पते से अपनी समस्त चल अचल सम्पत्ति बेचकर फरार हो गया था जिसके विरुद्ध वर्ष 2017 से लगातार एनबीडब्ल्यू जारी हो रहे थे किन्तु वारण्टी अपने पते से फरार था और उसकी जानकारी किसी के पास नही थी जिस कारण वारण्ट लगातार अदम तामील वापस जा रहे थे। उक्त वारण्टी तब से फरार था और लगातार अपने पते बदल रहा था। जिसको ग्राम अगलगा, सीताराम कालौनी कस्बा स्वार, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र-28 वर्ष को दिनांक—25.08.23 को जनपद रामपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया।
🔹 श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम उ0नि0 कुमकुम धानिक चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव,हे.का संजीत राणा द्वारा वारंटी अभियुक्त चन्दन सिंह s/o श्री दीवान सिंह R/Oपालीसीट बागजाला काठगोदाम को फौजदारी वाद संख्या 4523/23 धारा 4/25 a.act के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad