चम्पावत 23 अगस्त विशेष संवाददाता
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में विकासखंड लोहाघाट के दिगालीगौड़ व नसखोला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय निःशुल्क रोजगारोन्मुखी अदरक कैंडी एवं पैकेजिंग का प्रशिक्षण पुर्ण हुआ।
सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि इस प्रशिक्षण में सभी ने जो उत्पाद बनाने सीखे हैं, उससे सब स्वयं का रोजगार प्रारम्भ कर औरो को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते है। उन्होंने कहा की प्रशिक्षण देने का उद्देश्य यह है कि सभी महिलाएं इन उत्पादों में निपुणता हासिल कर और इसे अपनी आय का स्त्रोत बनाकर और आगे बढ सकती हैं।
साथ ही उनके द्वारा ग्राम पंचायत डुंगरी फर्त्याल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिला द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया गया। लॉकडाउन के दौरान गाज़ियाबाद से लौटने पर इनके द्वारा कार्य प्रारम्भ किया गया था। जो अब गति पकड़ चुका है। उन्होंने अवगत कराया कि इन्हें एन. आर. एल. एम. योजना से वर्ष 2021-22 में 5.00 लाख की धनराशि का ब्याज मुक्त ऋण भी उपलब्ध कराया गया है। उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए पॉलीहाउस में सब्ज़ी उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, वर्मिकम्पोस्ट बनाना स्ट्रॉबेरी की नर्सरी निर्माण आदि कार्य महिला द्वारा किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं द्वारा पर्यटन विभाग के माध्यम से स्वीकृत होमस्टे का निर्माण कार्य भी गतिमान है।