टनकपुर: (चम्पावत) 20 अगस्त संवाददाता
जिलाधिकारी नवनीत पांडेय के निर्देशानुसार नगर पालिका टनकपुर में मच्छरों की रोकथाम व साफ-सुंदर-स्वच्छ तथा रोगरहित बनाए रखने के उद्देश्य से नगरपालिका कर्मियों द्वारा लगातार फागिंग एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि फॉगिंग से मौसम के परिवर्तन से निपटने के लिए नगर में फॉगिंग मशीन का चलना बहुत ही आवश्यक हैं। अब नगर में मच्छर आदि के काटने से राहत मिलेगी, वहीं डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों में भी रोक लगेगी।