बुधवार का भविष्यफल देखिए

खबर शेयर करें -

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌤️ दिनांक – 16 अगस्त 2023
🌤️ दिन – बुधवार
🌤️ विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
🌤️ शक संवत -1945
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – वर्षा ॠतु
🌤️ मास – अधिक श्रावण
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – अमावस्या शाम 03:07 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
🌤️ नक्षत्र – अश्लेशा शाम 04:57 तक तत्पश्चात मघा
🌤️ योग – वरीयान शाम 06:31 तक तत्पश्चात परिघ
🌤️ राहुकाल – दोपहर 12:43 से दोपहर 02:19 तक
🌞 सूर्योदय-06:18
🌤️ सूर्यास्त- 19:07
👉 दिशाशूल- उत्तर दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण – अधिक श्रावण अमावस्या,अधिक श्रावण मास समाप्त
💥 विशेष- अमावस्या  और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🌞~वैदिक पंचांग ~🌞

🌷 श्रावण में रुद्राभिषेक करने का महत्व 🌷
“रुद्राभिषेकं कुर्वाणस्तत्रत्याक्षरसङ्ख्यया, प्रत्यक्षरं कोटिवर्षं रुद्रलोके महीयते। पञ्चामृतस्याभिषेकादमृत्वम् समश्नुते।। ”
🙏🏻 श्रावण में रुद्राभिषेक करने वाला मनुष्य उसके पाठ की अक्षर-संख्या से एक-एक अक्षर के लिए करोड़-करोड़ वर्षों तक रुद्रलोक में प्रतिष्ठा प्राप्त करता है। पंचामृत का अभिषेक करने से मनुष्य अमरत्व प्राप्त करता है।
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌷 विष्णुपदी – सिंह संक्रांति 🌷
जप तिथि : 17 अगस्त 2023 गुरुवार को (विष्णुपदी संक्रांति)
पुण्यकाल सुबह 06:51 से दोपहर 01:44 तक |
🙏🏻 विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌷 श्रावण मास में भूमि पर शयन 🌷
🌷 “केवलं भूमिशायी तु कैलासे वा समाप्नुयात” – स्कन्दपुराण
🙏🏻 श्रावण मास में भूमि पर शयन करने से मनुष्य कैलाश में निवास प्राप्त करता है।
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌷 पार्थिव शिवलिंग 🌷
🙏🏻 जो पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर एकबार भी उसकी पूजा कर लेता है, वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है, शिवलिंग के अर्चन से मनुष्य को प्रजा, भूमि, विद्या, पुत्र, बान्धव, श्रेष्ठता, ज्ञान एवं मुक्ति सब कुछ प्राप्त हो जाता है | जो मनुष्य ‘शिव’ शब्द का उच्चारण कर शरीर छोड़ता है वह करोड़ों जन्मों के संचित पापों से छूटकर मुक्ति को प्राप्त हो जाता है |’
🙏🏻 कलियुग में पार्थिव शिवलिंग पूजा ही सर्वोपरि है ।
कृते रत्नमयं लिंगं त्रेतायां हेमसंभवम्
द्वापरे पारदं श्रेष्ठं पार्थिवं तु कलौ युगे (शिवपुराण)
🙏🏻 शिवपुराण के अनुसार पार्थिव शिवलिंग का पूजन सदा सम्पूर्ण मनोरथों को देनेवाला हैं तथा दुःख का तत्काल निवारण करनेवाला है |
🌷 पार्थिवप्रतिमापूजाविधानं ब्रूहि सत्तम ॥
येन पूजाविधानेन सर्वाभिष्टमवाप्यते ॥
🙏🏻 अग्निपुराण के अनुसार
🌷 त्रिसन्ध्यं योर्च्चयेल्लिङ्गं कृत्वा विल्वेन पार्थिवम् ।
शतैकादशिकं यावत् कुलमुद्‌धृत्य नाकभाक् ।। ३२७.१५ ।। अग्निपुराण
🙏🏻 जो मनुष्य प्रतिदिन तीनों समय पार्थिव लिङ्ग का निर्माण करके बिल्वपत्रों से उसका पूजन करता है, वह अपनी एक सौ ग्यारह पीढ़ियों का उद्धार करके स्वर्गलोक को प्राप्त होता है।
🙏🏻 स्कंदपुराण के अनुसार
प्रणम्य च ततो भक्त्या स्नापयेन्मूलमंत्रतः॥
ॐहूं विश्वमूर्तये शिवाय नम॥
इति द्वादशाक्षरो मूलमंत्रः॥ ४१.१०२ ॥
🙏🏻 “ॐ हूं विश्वमूर्तये शिवाय नमः” यह द्वादशाक्षर मूल मंत्र है। इससे शिवलिंग को स्नान कराना चाहिए।

पंचक प्रारंभ : बुधवार, 30 अगस्त 2023 पूर्वाह्न 10:19 बजे

पंचक समाप्त: रविवार, 03 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 10:38 बजे

पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे

पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे

📖 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2023

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपके अंदर भाईचारे की भावना बढ़ेगी और भाई बंधुओं से अभी कुछ दूरियां बढ़ गई थीं तो वह भी दूर होंगी। आप अपने लक्ष्य पर फोकस करेंगे तो वह आसानी से पूरा होता दिख रहा है। सामाजिक गतिविधियों में आपका पूरा योगदान रहेगा। घर परिवार में चल रही अनबन को लेकर आज आपसे बातचीत हो सकती है। बिजनेस में कोई निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेना है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन गृहस्थ जीवन जीवन जी रहे लोगों के लिए सुखमय रहने वाला है। आधुनिक संसाधनों को जुटाने पर आपका पूरा जोर रहेगा और परिवार में किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे और जोश की भावना आज आपके अंदर बनी रहेगी। घर परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। बड़ों की सलाह पर चलेंगे तो आप अपनी सारी मुश्किलों से बाहर निकल जाएंगे। ससुराल पक्ष की ओर से आपको आज कोई खास बात सुनने को मिल सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज के दिन आप अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखें। कला कौशल से आप आगे बढ़ेंगे। दिनचर्या में यदि कोई बदलाव किया, तो कोई नुकसान हो सकता है। विभिन्न कार्यों में सहज बने रहेंगे। घर परिवार में आपके रिश्ते सुधरेंगे और परिजनों से आपकी मुलाकात हो सकती है। व्यापार में आपको कोई शुभ सुचना सुनने को मिल सकती है। आपकी काफी मुश्किलें हल होंगी। माता पिता के आशीर्वाद से आप किसी बड़ी योजना में धन लगा सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा और आप अपने कामों की सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी कानूनी मामले में आप अपने कामों पूरी निगरानी बनाकर रखें, नहीं तो बाद में कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है। समाज और परिवार के प्रति आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे। निवेश संबंधी मामलों में आपको नियंत्रण बनाए रखना होगा और आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पद -प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे और आप मित्रों के साथ कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसे देखकर अधिकारियों को भी हैरानी होगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होंगी। लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पद प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। बड़ों का सहयोग और समर्थन आपके ऊपर बना रहेगा। आप अपने डेली रूटीन को बेहतर बनाए रखें और अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। शुभ कार्यों को आप बढ़ावा देंगे और कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगी आपके हर काम में मदद करेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा। भाई बहन से आपकी किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। माता-पिता से आप अपने मन की किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई सरप्राइज मिल सकता है। रचनात्मक कार्यों में यात्राओं से आप जुड़ेंगे। धर्म-कर्म के कार्य में वृद्धि होगी और जनकल्याण के भाव आपके अंदर बना रहेगा। आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी आंख व कान खोलकर कार्य करना होगा, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आपको अपने विरोधियों को पहचानना होगा, नहीं तो वह आपको कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आप मेहनत और विश्वास से किसी लक्ष्य पर आगे बढ़ेंगे। लेनदेन के मामले में आप धैर्य बनाए रखें। कुछ निजी मामलों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आप किसी काम को लेकर अपने पिताजी से जिद ना करें, नहीं तो उन्हें आपकी यह बात बुरी लग सकती है। कार्य की तलाश रहे लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आपको किसी पुराने काम को लेकर अधिकारियों से मदद लेनी पड़ सकती है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज के दिन आपको आपके निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। साझेदारी में किसी काम को करने से आपको अच्छी सफलता मिलेगी और आपका आत्मविश्वास भी चरम पर होगा। आपको अपने जूनियर्स की कुछ गलतियों को माफ करना होगा, तभी आप उनसे आसानी से काम करवा पाएंगे। नए अनुबंधों से आपको सतर्क रहना होगा और औद्योगिक प्रयासों में आप पूरी लगन से आगे बढ़ेंगे। आपके अंदर प्रतिस्पर्धा का भाव बन रहेगा। किसी काम के पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आपको सहकर्मियों का साथ व समर्थन भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को किसी अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। जो लोग किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो वह अपने माता-पिता से पूछकर जाए, तो उनके लिए बेहतर रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा और आप परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएंगे, जिससे एक दूसरे के बीच में दूरियां आ गई थी, वह भी दूर होंगी। बौद्धिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। शिक्षा से जुड़े प्रयास आपके सफल रहेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आप समय बिताएंगे और आप अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी ऊर्जा को सही काम में लगाएं और उसका फायदा उठाएं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज के दिन आप बड़ों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें और उनकी बातों पर चले, जिससे आपके कुछ मुश्किलें हल हो सकेंगी। आपको अपने आवश्यक कामों पर फोकस बनाए रखना होगा। विनम्रता और विवेक का भाव आज बनाए रखें। पारिवारिक मामले आपके पक्ष में रहेंगे। घर परिवार में यदि सदस्यों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह दूर होंगी। आपको अंदर मेलजोल की भावना बढ़ेगी। किसी अतिथि का आगमन होने से आपके परिवार के सभी सदस्य उसमें व्यस्त रहेंगे। आपको विदेश में रह रहे किसी परिजन से फोन के जरिए कोई सूचना सुनने को मिल सकती है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad