ब्रेकिंग बागेश्वर: कल (बुधवार) विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी पार्वती देवी नामांकन दाखिल करेंगी!👉 सीएम व प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे@अशोक गुलाटी editor-in-chief

खबर शेयर करें -

बागेश्वर (अशोक गुलाटी editor-in-chief ) विधानसभा उपचुनाव के लिए कल (बुधवार) को भाजपा प्रत्याशी पार्वती देवी अपना नामांकन दाखिल करेंगी । इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी; प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित बीजेपी के कई नेता सम्मिलित होंगे कल प्रातः 10:00 नामांकन किया जाएगा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते पुलिस ने नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अक्षय कोण्डे द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक आदेश और दिशा निर्देश दिए गए। यातायात रूट डाइवर्जेंन ‌‌ किया गया है पुलिस के मुताबिक

कल ( दिन बुधवार ) को विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत/वी0आई0पी0 सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद बागेश्वर के नगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रैफिक रूट प्लान (यातायात योजना) निम्न प्रकार रहेगा।

अल्मोड़ा ताकुला रोड से आने वाले समस्त छोटे/बड़े वाहन जिनको गरुड़ रोड जाना है तुनेरा बाइपास से होते हुए जी0आई0सी0 विक्कटर मोहन जोशी से जजी (नदी गाँव) बाईपास होते हुए द्यांगड से अपने गन्तव्य को आएंगे/जाएंगे।

✅- अल्मोड़ा/ताकुला से कपकोट/भराड़ी/काण्डा/पिथौरागढ़/शामा आने/जाने वाले समस्त भारी/हल्के वाहन बिलौना बाइपास /चंडिका होते हुए अपने गन्तव्य को आएंगे/ जाएंगे।

पिथौरागढ़/कपकोट/भराड़ी/शामा से गरुड़/कौसानी/सोमेश्वर को आने/जाने वाले हल्के/भारी वाहन आरे बाईपास से होते हुए द्यांगड से अपने गन्तव्य को जाएंगे।

वाहनों के पार्किंग हेतु व्यवस्था

👉 अल्मोड़ा/ताकुला से आने वाले वाहनों को ठंडी सड़क पर पार्क किया जायेगा।

👉 गरुड़ रोड से आने वाले वाहन गरुड़ टैक्सी स्टैण्ड पर पार्क किए जायेंगे।
👉 काण्डा रोड से आने वाले वाहन मण्डलसेरा बाइपास पर पार्क किए जायेंगे।

उक्त यातायात व्यवस्था प्रातः 08.00 बजे से समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

समय प्रातः 9.00 बजे से 14.00 बजे तक तुनेरा गधेरा से गोमती पुल तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से बन्द रहेगा। दूसरी और कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार संभवत परसों 17 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गौरतलब है कि मतदान 5 सितंबर को होगा 10 सितंबर को मतगणना की जाएगी ।।


   




पुलिस कार्यालय बागेश्वर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad