खटीमा :बाढ़ और जल भराव की स्थिति से निपटने हेतु एसडीएम, तहसीलदार चौकस! 👁ब्यूरो चीफ दीपक यादव की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -
बाढ़ पीड़ित को आर्थिक सहायता करते तहसीलदार
हिमांशु जोशी तहसीलदार खटीमा

खटीमा( दीपक यादव ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट) ऊधम सिंह नगर के खटीमा में मानसून की बरसात के कारण खटीमा क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं। वहीं भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खटीमा प्रशासन उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट तथा तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्रों में लगातार दौरा कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है और मौके पर पहुंचकर प्रभावितों को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है। दाह ढाकी गांव में उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट तथा तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में उनकी टीम ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा दाह ढाकी में लगभग 16 बाढ़ प्रभावित परिवारों को जो खतरे की जद में थे उनका रेस्क्यू कर अन्यत्र निजी विद्यालय में सुरक्षित शिफ्ट कर दिया गया जहां बाढ़ की वजह से कुछ पीड़ित परिवारों के मकान भी ध्वस्त हो गए थे। साथ ही उनको राहत खाद्य सामग्री किट वितरण किया साथ ही पीड़ितों को तत्काल ₹5000 की राहत राशि भी प्रदान की गई। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को खटीमा तहसीलदार हिमांशु बिष्ट अपनी टीम के साथ जल भराव की स्थिति का जायजा लेने खेतलसंडा खाम पहुंचे जहां उन्होंने लगभग 20 परिवारों को सुरक्षित शिफ्ट कर दिया तथा 25 परिवारों खाद्य सामग्री किट तथा अन्य इस्तेमाल की सामग्री किट वितरण किए। वहीं उन्होंने कहा कि खेतलसंडा मुस्ताजर में बरसाती नाले में लगभग 58 वर्षीय व्यक्ति इंद्र सिंह की डूबने से हुई मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को विभाग की तरफ से चार लाख की राहत राशि दे दी जाएगी। तहसीलदार जोशी ने बताया कि ऐसी स्थिति में जहां से भी शिकायत मिल रही है मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad