गदरपुर: (उधम सिंह नगर) नगर पालिका परिषद चेयरमैन खिलाफ मुकदमा दर्ज@सफाई कर्मियों से अभद्रता करने का आरोप+

खबर शेयर करें -

गदरपुर उधम सिंह नगर स्टाफ रिपोर्टर। विभिन्न मांगों के समर्थन में नगर पालिका के सामने धरना दे रहे सफाई कर्मियों ने नगर पालिका परिषद चेयरमैन गुलाम गोस और उनके भाई तारिक उल्ला खा पर अभद्रता का आरोप लगाया है। सफाई कर्मियों ने मामले को लेकर थाने पर पहुंचकर चेयरमैन के खिलाफ प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी की मांग की। मामले में पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार नगर पालिका के सफाई कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगरपालिका के सामने धरना दे रहे थे। आरोप है कि शुक्रवार की शाम नगर पालिका परिषद चेयरमैन गुलाम गौस अपने भाई तारिक उल्ला और एक अन्य व्यक्ति के साथ नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे। 15-20 मिनट कार्यालय में रुकने के बाद जब चेयरमैन वापस जाने लगे तो सफाई कर्मियों ने उनसे बातचीत करनी चाही। आरोप है कि इस पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष भड़क गए और उन्होंने सफाई कर्मियों से अभद्रता की। सफाई कर्मियों के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया। चेयरमैन और उनके साथियों द्वारा की गई इस अभद्रता के खिलाफ सफाई कर्मी थाना गदरपुर पहुंचे और चेयरमैन व उनके साथियों के खिलाफ प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग की। सफाई कर्मियों के सरपंच राकेश संवारिया और अश्वनी कुमार ने बताया कि चेयरमैन द्वारा सफाई कर्मियों से किए गए दुर्व्यवहार से सफाई कर्मियों और वाल्मीकि समाज में रोज व्याप्त है। सफाई कर्मियों ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और उनके साथियों की गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है पुलिस ने देर रात गुलाम गोस, तारीख उल्ला खा, वह एक अन्य के खिलाफ धारा 504 506 एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद हुआ मुकदमा दर्ज
गदरपुर। नगर पालिका में पिछले लगभग 15 दिनों से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे वाल्मीकि समाज के लोगों से अध्यक्ष गुलाम गोस का एक नोक झोंक का वीडियो सामने आया है जिसको लेकर सभी पर्यावरण मित्र देर रात तक थाने में धरना प्रदर्शन कर गुलाम गोस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे सूचना मिलने पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा भी मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों से वार्तालाप के बाद गुलाम गोस, तारिक उल्ला खा, ब एक अन्य के खिलाफ पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad