रुद्रपुर: लाखों की अवैध स्मैक सहित 3 तस्करों को पुलिस ने दबोचा+

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर उधम सिंह नगर स्टाफ रिपोर्टर पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बाईक सवार तीन नशा तस्करों को बिलासपुर बार्डर पर लाखों रूपये की अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार व.उ.नि. अर्जुन गिरी साथी पुलिस कर्मियों कानि. अमित जोशी, विशाल रावत, हेम फुलारा, हयात सिह के साथ क्षेत्र मे गश्त कर रहे थे। जब वह इन्द्रा चौक पर पहुँचे तो मुखबिर से एक सूचना मिलने पर टीम रामपुर बाँर्डर के पास बिलासपुर की ओर से दो मोटर साईकिलों पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिये। पुलिस को देख उन्होंने अपनी अपनी मोटर साईकिलो का स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिस कर्मियो ने उन्हें घेरकर पकड लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता बिहारी लाल पुत्र मुन्ना लाल निवासी ऐरो थाना खजुरिया जिला रामपुर, गंगा राम पुत्र ओमप्रकाश निवासी हजीरा थाना मिलक खानम जिला रामपुर हाल निवासी वार्ड 24 ईमली मौहल्ला रम्पुरा, रुद्रपुर तथा आकाश पुत्र मदन लाल निवासी चौरासी घण्टा मन्दिर के पास रम्पुरा बताया। पूछताछ करने पर तीनों ने अपने पास स्मैक होना बताया। मामले की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर पहुंची। मौके पर तलाशी लेने पर पुलिस ने बिहारीलाल के पास से 15.20 ग्राम, गंगाराम के पास से 7.98 ग्राम तथा आकाश के पास से 6.38 ग्राम शुद्ध अवैध स्मैक बरामद की। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद बरामद स्मैक कब्जे में लेकर नशा तस्करों की दोनों मोटर साईकिलों संख्या यूपी 22 एजे 5784 तथा यूके 06 आर 1202 को सीज कर दिया। तीनों नशा तस्करों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad