हल्द्वानी :कुमायूॅ कमिश्नर ने किया 21वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी तैराकी/क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता वर्ष : 2023 का समापन@👉 एसएसपी पंकज भटट के नेत्त्व में नैनीताल पुलिस की सफल मेजबानी में प्रतियोगिता हुई सम्पन्न! अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी अशोक गुलाटी editor-in-chief अशोक गुलाटी ऑडिटर इन के ऑडिटर इन के एडिटर इन के ऑडिट एडिटर इन के ऑडिटर इन क दिनाँकः 09-08-2023 से दिनाँकः 11-08-2023 तक आयोजित 03 दिवस 21वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी तैराकी/क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता वर्ष : 2023 का समापन आज श्री दीपक रावत(IAS), कमिश्नर कुमाऊं के द्वारा किया गया। उनके द्वारा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में आगमन कर विजेताओं को पुरस्कार देकर तथा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बहतरीन प्रदर्शन की हौसला अफजाही की गयी। प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये उन्हें स्पोर्ट्स की भावना को बनाये रखकर उत्तराखण्ड पुलिस एवं राज्य के लिये भविष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगितओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी दी गयी। साथ ही श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए तथा प्रतियोगिता प्रबंधन टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारी व कर्मियों को बधाई दी गई।

मुख्य अतिथि द्वारा आयोजित तैराकी में प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले निम्न पुलिस अधिकारी/कर्मियों को उत्साह वर्धन हेतु मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सर्वाश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों एवं खिलाडियों को भी शानदार विजेता ट्रॉफी प्रदान की गयीं।

प्रतियोगिता 2023
1- 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले स्टाइल
प्रथम- अ0उ0नि0 विनय सिंह – जनपद चम्पावत
द्वितीय- हे0कानि0 जीवन गिरी – जनपद बागेश्वर
तृतीय- कानि0 कन्हैया कुमार – आई0आर0बी द्वितीय हरिद्वार

2- 400 मीटर बैक स्ट्रोक स्टाइल
प्रथम- कानि0 नवीन ंसिह – एसडीआरएफ
द्वितीय- फायर नितेश खेतवाल – एसडीआरएफ
तृतीय- कानि0 दीपक कुमार – 40वीं पीएसी हरिद्वार
3- 200 मीटर बटर फ्लाई स्टाइल
प्रथम- अ0उ0नि0 विनय सिंह – जनपद चम्पावत
द्वितीय- हे0कानि0 अनिल कुमार – 31वीं पीएसी रूद्रपुर
तृतीय- कानि0 राकेश गोस्वामी – 31वीं पीएसी रूद्रपुर
4- 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्टाइल
प्रथम- हे0कानि0 जीवन गिरी – जनपद बागेश्वर
द्वितीय- कानि0 बीरेन्द्र अधिकारी – 40वीं पीएसी हरिद्वार
तृतीय- ए0पीसी ओम प्रकाश – 40वीं पीएसी हरिद्वार
5- 50 मीटर फ्री स्टाइल
प्रथम- गोताखोर मनोज बहुखण्डी- जनपद हरिद्वार
द्वितीय- उ0नि0 दिनेश रावत – जनपद ऊधमसिंह नगर
तृतीय- कानि0 गजेन्द्र िंसह – 40वीं पीएसी हरिद्वारा
7- 4Û100 मीटर रिले स्टाईल
प्रथम- कानि0 शिवम सिंह,कानि0 प्रदीप मेहता, फायर मेन नितेश खेतवाल,कानि0 नवीन सिंह – एसडीआरएफ
द्वितीय- कानि0 दीपक कुमार, कानि0 राघवेन्द्र कुमार, कानि0 राहुल कुमार, कानि0 नितेश कुमार – 40वीं पीएसी हरिद्वार
तृतीय- कानि0 ओम दत्त, एपीसी दिनेश चौहान कानि0 विनेश खेमान, कानि0 कन्हैया कुमार – आई0बी0आर द्वितीय

नोटः- 03 दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता में विजेता रही 40वीं वाहिनी पीएसी व महिला क्रॉस कान्ट्री में जनपद अल्मोड़ा रही अव्वल।
03 तैराक प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जनपद बागेश्वर के हे0कानि0 जीवन गिरी को दिया गया।

प्रतियोगिता में डॉ0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम ट्रैफिंक नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री उतम सिंह डिप्टी कमाण्डेट पीएसी श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी सीओ सिटी हल्द्वानी, श्री संजय गर्ब्याल सीओ ट्रैफिक नैनीताल, श्री भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्ष नैनीताल, हरेन्द्र चौधारी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, राकेश माहरा प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, व समस्त जनपद/वाहिनियों से नेत्त्व कर रहें टीम मेनेजर, प्रतिभागी व उनके परिजन तथा मीडिया बन्धु मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad