चंपावत:आजादी के वीर सपूतों के नाम भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत जनपद के सभी ब्लॉकों में हुए कार्यक्रम@

खबर शेयर करें -

चंपावत: विशेष संवाददाता देश भर के साथ साथ जनपद में भी बुधवार से शुरू हुए मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जनपद के समस्त ब्लॉकों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में विकासखंड बाराकोट के तड़ीगांव, वाल्सों व ग्विनाड़ा

में विकासखण्ड चम्पावत के प्लसों, मनिहार गोठ, बिरगुल, व बुंगाख्याली में विकासखण्ड लोहाघाट के रायकोट कुँवर, पऊ, छतोली व डसेली में तथा विकासखण्ड पाटी के सिरमौली, सिरतोली, त्यरसों, मनारतल्ला, जौलाड़ी, झुडेली,गहतोड़ा, रौलमेल, कुंड़, पुनोली, चौड़ासोन, बांसवाड़ी, पाटी, पाटन गांव, कनवाड़ व बिगराकोट में आयोजित किए गए।

सभी ब्लॉकों की कीग्राम पंचायतों में महिला मंगल दल द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया गया और मिट्टी कलश में एकत्रित कर विकासखंड मुख्यालय में लाया गया
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत उक्त ग्राम पंचायतों आयोजित किया गया और कलश में मिट्टी एकत्रित का विकासखण्ड के मुख्यालय तक लाया गया। आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंच प्रण प्रतिज्ञा आदि कार्यक्रमों के साथ ही वृक्षा रोपण, सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान जिले में आज 09 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा और जिले के कुल 313 ग्राम पंचायतों से कलश में मिट्टी एकत्रित कर विकासखण्ड मुख्यालय तक लाई जाएगी जहाँ से जिला स्तर पर फिर जिला स्तर से एक कलश में मिट्टी देश की राजधानी नई दिल्ली के कर्तव्यपथ तक पंहुचाई जाएगी।
विभिन स्थानों में आयोजित कार्यक्रम में अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों, वॉलियन्टर्सं, स्वयं सेवी संगठन, युवा, ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad