Bageshwar Ashok Gulati editor in chief / पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोन्डे के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत प्रभारी यातायात उ0नि0 चंदन सिंह भंडारी के नेतृत्व में यातायात बागेश्वर पुलिस टीम द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत विशेष वाहन चैकिंग अभियान चलाकर नो पार्किंग जोन में खड़े बाहनो/ शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेल्मेट का प्रयोग करने एवं फर्जी/ दोषपूर्ण नम्बर प्लेट/ बिना नम्बर प्लेट के वाहन के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 25 वाहनों का चालान किया गया जिसमें से 05 कोर्ट के चालान व 01 वाहन को सीज किया गया।
✅ इसी क्रम में आरे बाईपास भराड़ी रोड पर सघन वाहन चैकिंग के दौरान अल्टो कार वाहन संख्या UK02A4922 को रोकने पर उक्त वाहन चालक शराब पिया हुआ प्रतीत हो रहा था, मौके पर एल्कोमीटर से चैक किया गया तो उक्त वाहन चालक पवन कुमार पुत्र कुंवर राम निवासी रीठाबगड़ कपकोट बागेश्वर द्वारा शराब का सेवन किया होना पाया गया जिस पर चालक के विरुद्व चालानी कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया।…..
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्व उक्त चैकिंग अभियान लगातार जारी है।