भीमताल (नैनीताल) अशोक गुलाटी editor-in-chief /कुमायूं का विख्यात लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के विद्यार्थियों का राजकीय मेडिकल कॉलेज में चयन हो गया है। चयन होने वाले विद्यार्थियों में राज्यश्री तिवारी ; अविनाश सिंह; और हर्षवर्धन सिंह का राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर; सौम्या चुनौतियां का राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के लिए नीट परीक्षा के आधार पर चयन हुआ है । स्मरणीय है कि चयन हुए विद्यार्थी का स्कूल में पढ़ाई में भी अव्वल और शीर्ष स्थानों पर रहे हैं । विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर खुशी का माहौल व्याप्त है। विद्यालय के विद्वान प्रधानाचार्य एवं एम डी एस एस नेगी द्वारा विद्यार्थियों की सफलता पर सभी को बधाई प्रेषित करने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । आज प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों के सामने इस सफलता का जिक्र करते हुए प्रधानाचार्य नेगी ने इस प्रकार का लक्ष्य निर्धारित करने और उस पर पहुंचाने के लिए सभी से कठिन परिश्रम के मार्ग का अनुसरण करने के लिए कहा इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों कर्मचारियों तथा विद्यालयों ने खुशी व्यक्त की। गौरतलब है कि इस विद्यालय से पढ़े हुए बच्चे देशों विदेशों में उच्च पदों पर आसीन हैं। सैकड़ों छात्र-छात्राएं विभिन्न जगहों पर अपने पैरों पर खड़े होकर उच्च पदों पर नौकरी कर रहे हैं। गौरतलब है कि विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अव्वल है कई जिले व राज्य के खेलों में अपना डंका बजा चुके हैं। विद्यालय के लिए कई पुरस्कार भी जीत चुके हैं । कई अभिभावकों का कहना था कि यहां विद्यालय का मैनेजमेंट तथा बोर्डिंग और पढ़ाई अपने आप में गजब व सराहनीय है । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां के मौसम का क्लाइमेट शांत वातावरण बच्चे के पढ़ने के लिए बहुत ही अद्भुत माहौल है ।यहां अपने बच्चों को बोर्डिंग में छोड़ने के बाद लगता ही नहीं कि हम स्कूल में छोड़कर आए हैं लगता है कि हम अपने ही घर में बच्चों को छोड़कर आए हैं ;यहां से बच्चा शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात वास्तविक रुप से एक जेंटलमैन के रूप में उभर कर निकलता है आगे भविष्य में उसको कॉलेज में एडमिशन लेने तथा बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी मिलने में भी आसानी होती है। गौरतलब है कि इस विद्यालय में बोर्डिंग व डे दोनों कक्षाएं चलती है। स्थानीय बच्चों के लिए आने जाने के लिए बसों का भी प्रबंध है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बच्चों की शिक्षा से लेकर बोर्डिंग में रह रहे बच्चों की मॉनिटरिंग स्वयं प्रधानाचार्य एवं एमडी एसएस नेगी स्वयं करते है। यही कारण है कि आज पूरे भारतवर्ष से अभिभावक अपने बच्चों को यहां पढ़ने के लिए भेजते हैं ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो। आश्चर्य की बात यह है कि यहां बच्चे की पूर्ण रूप से परीक्षा ली जाती है यदि उसमें वह सफल हो जाता है तभी उसको स्कूल में एडमिशन मिलता है नहीं तो एडमिशन से वंचित रह जाता है। यही कारण है कि यहां के पढ़े हुए छात्र छात्राएं भारत सहित पूरे विश्व में नाम कमा रही है।