बागेश्वर 03 अगस्त, संवाददाता
अधिकारी सभी योजनाओं के टेन्डर आमंत्रित कर कार्यों को प्रारम्भ करें, ताकि निर्वाचन में कार्य बाधित न हो व कार्यों में अप्रेक्षित गति आ सके, यह बात मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने जिला योजना, राज्य, केन्द्र पोषित व बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक लेते हुए कही।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बागेश्वर विधान सभा में उप निर्वाचन होना है, शीघ्र ही आर्दश आचार संहिता लग जायेगी, इसलिए अधिकारी विकास कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करें व कार्यों में गति लाकर धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जिन विभागों द्वारा बीस सूत्रीय कार्यक्रम में ए श्रेणी हासिल की है, वे श्रेणी बनाये रखे तथा जो विभाग बी व सी श्रेणी में है वे लक्ष्य पूर्ण कर ए श्रेणी में आना सुनिश्चित करें। उन्होंने टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिये की वे क्षेत्रों में जाकर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें, जो टास्क फोर्स अधिकारी विकास कार्यों का सत्यापन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत 5519.19 लाख के सापेक्ष जनपद को शासन से प्रथम किश्त 1839.73 लाख अवमुक्त हुए, जिसे विभागों को अवमुक्त की गर्इ, विभागों द्वारा 1165.78 लाख आतिथि तक व्यय किया गया है जो अवमुक्त धनराशि का 63.37 प्रतिशत है। इसी प्रकार राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद को 7579.78 लाख अवमुक्त हुए है, जिसमें से विभागों द्वारा 4215.50 लाख व्यय किया गया जो 55.62 प्रतिशत है, जबकि केन्द्र पोषित योजना में 7701.59 लाख प्राप्त हुए, जिसमें विभागों द्वारा अब तक 7341.38 आहरित कर 7178.39 लाख व्यय किया गया जो आहरित धनराशि 93.21 प्रतिशत है। वाह्य सहायतित योजनाओं में 2125.54 लाख के सापेक्ष विभागों द्वारा 2001.59 लाख व्यय किया गया जो आहरित धनराशि का 94.17 प्रतिशत व्यय है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी तक योजनाओं में न्यून धनराशि व्यय की है वे चारों सैक्टरों के कार्यों में गति लायें। उन्होंने विधायक निधि व सांसद निधि कार्यों में भी गति लाने के निर्देश दिये।