Bageshwar: अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर अ0उ0नि0 स0पु0 व आरक्षी चालक ना0पु0 को पुलिस परिवार द्वारा शुभकामनाओं के साथ दी गई भावभीनी विदाई$

खबर शेयर करें -

 बागेश्वर (विशेष संवाददाता) पुलिस अधीक्षक , जनपद बागेश्वर,  अक्षय प्रहलाद कोण्डे की अध्यक्षता में एवं CO  कपकोट श्री शिवराज सिंह राणा, CO महोदय बागेश्वर  अंकित कंडारी की उपस्थिति में* पुलिस लाईन बागेश्वर में *अपर उप निरीक्षक स0पु0  दीवान सिंह व आरक्षी चालक ना0पु0 श्री नरेन्द्र सिंह* के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
       सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह में  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर द्वारा  पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनको दीर्घायु होने, स्वस्थ रहने और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या/सहायता आदि के सम्बन्ध में निःसंकोच अवगत कराये जाने के सम्बन्ध में बताया गया। 
 *पुलिस विभाग में रहते हुए*

✅अपर उप निरीक्षक स0पु0 श्री दीवान सिंह द्वारा नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर में रहकर कुल 41 वर्ष, 30 दिन की सेवा बहुत ही लगन/कर्मठता/निष्ठापूर्वक की गई
✅ आरक्षी चालक नरेन्द्र सिंह द्वारा हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर में रहकर कुल 14 वर्ष 08 माह 11 दिन की सेवा बहुत ही लगन/कर्मठता/निष्ठापूर्वक की गई।

आरक्षी चालक नरेन्द्र सिंह पुलिस विभाग में सेवारत रहने से पूर्व भारतीय सेना में 18 वर्ष की सराहनीय सेवा दे चुके हैं।

✅विदाई समारोह में आपसी वार्ता के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे अपर उप निरीक्षक दीवान सिंह व आरक्षी नरेन्द्र सिंह को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं जनपद से पुलिस स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

    इसके उपरान्त विदाई समारोह में प्रतिसार निरीक्षक महोदय श्री शिवराज सिंह बिष्ट एवं अन्य उपस्थित अधिकारी/कर्म0गणों द्वारा शुभकामनाओं सहित भावभीनी विदाई दी गई।  विदाई समारोह में शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन/कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad