रूद्रपुर । स्टाफ रिपोर्टर नगर के एएसडीआर होटल ही नही बल्कि अधिकांश होटलों में जिस्मफरोशी का कारोबार खूब फलफूल रहा है। लेकिन कानूनी दांवपेंच की ढाल के चलते धंधा चलाने वाले आरोपी हर बार पुलिस की गिरफ्त से बच जाते है। मगर इस बार पुलिस ने अपनी कार्रवाई चालान तक सीमित न रखते हुये धंधा चलाने वाले पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अनैतिक कारोबार के खिलाफ एएसडीआर होटल में पुलिस की यह दूसरी बार कार्रवाई हुई है। इससे पूर्व भी दर्जनों युवक युवतियां इस होटल में मिल चुकी है और उनका चालान कर उनका छोड़ दिया गया। मगर इस बार पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकमदा दर्ज किया है। गौरतलब है कि गुरुवार को आवास विकास पुलिस को सूचना मिली कि रवीन्द्रनगर स्थित होटल एएसडीआर में कई युवक और युवतियां गई हुई है। अनैतिक कार्य की आशंका के चलते एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्या, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा पुलिस कर्मियों के साथ होटल में पहुंच गई और होटल में छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को इस दौरान होटल के विभिन्न कमरों में रूके दो दर्जन से अधिक युवक और युवतियां मिली। पुलिस ने सभी के आईडी कार्ड जब्त करते हुये युवक और युवतियों से होटल के अलग-अलग कमरों में पूछताछ शुरू कर दी। आईडी चैकिंग के दौरान तीन किशोरियों को छोड़कर सभी वयस्क मिले। पुलिस ने वयस्क युवक और युवतियों का चालान कर एक एक करके छोड दिया और वहां मौजूद तीन किशोरियों का मेडिकल कराने भेज दिया। पुलिस ने होटल संचालक और दिल्ली निवासी आरेन्द्र पुत्र सुरेश कुमार सिंह निवासी मुखर्जी नगर, थाना मुखर्जी नगर नई दिल्ली हाल निवासी एएसडीआर होटल रविन्द्रनगर थाना ट्रांजिट कैम्प व होटल कर्मी जगदीश उर्फ जग्गू प्रसाद पुत्र भीमराम बलमा निवासी ग्राम जलना लमगडा जिला अल्मोडा के विरूद्ध अनैतिक देह व्यापार के साथ ही तीन किशोरियों के साथ पकड़े गए इस्लाम मियां उर्फ राजा पुत्र छोटे शाह निवासी प्रीत नगर मलसी बगवाडा , विपिन मौर्य पुत्र भगवत दयाल निवासी ग्राम कडई चौराहा थाना बण्डा जिला शहजहापुर, हाल निवासी कृष्णा कालौनी ट्रांजिट कैम्प और उत्तम सरकार पुत्र संजय सरकार निवासी शिवनगर खेडा थाना ट्रांजिट कैम्प के विरूद्ध पोक्सो एक्ट सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। हिन्दूवादी संगठनों सहित स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त होटल में रोजना युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता है और होटल में जिस्म फरोशी का कारोबार किया जा रहा है। होटल के आस-पास आवास है जिससे यहां का माहौल खराब हो रहा है। इसलिये होटल को तुरन्त सीज किया जाये। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एस आई नीमा बोहरा प्रभारी चौकी आवास विकास, एसआई धीरज टम्टा, चौकी आवास विकास, भूपेन्द्र सिंह एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, कानि. राकेश खेतवाल, दिनेश चन्द्र चौकी, पंकज सजवान, महेंद्र डंगवाल व प्रियंका आर्या शामिल थे।