खटीमा दीपक यादव ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट भारत नेपाल सीमा पर बनाये जा रहे सूखा बंदरगाह निर्माण हेतु उत्तरप्रदेश सिचाई विभाग द्वारा शारदा नदी से प्राइवेट कंपनी को मिट्टी निकालने का कार्य दिया गया है जिसमे खनन कर रही मशीनो से नदी के बांध को काट मिट्टी निकालकर नदी के अस्तित्व को खतरे में डालने का कार्य किया गया साथ ही साथ मिट्टी को ले जाने वाले डंपर ने सुखा पुल के किनारे लगी स्ट्रीट लाइट के खंभे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके चलते आसपास के ग्रामीणों ने विरोध कर कंपनी के कार्य को रोक खनन करने का विरोध किया मामले में ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा नदी के तटबंध को काट दिया गया है जिसके चलते यदि भविष्य में नदी का बांध अगर टूट गया तो आसपास के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाएगी। साथ ही साथ मिट्टी धोने में लगे डंपर के द्वारा लापरवाही से भी मार्ग की सुंदरता एवं सुविधा हेतु लगाई गई स्ट्रीट लाइटों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है साथ ही मार्ग को भी क्षति पहुंचाई जा रही है वही इस बारे में मीडिया के द्वारा सवाल किए जाने पर उत्तरप्रदेश सिचाई विभाग के सहायक अभियंता ने शारदा नदी के बांध कटाव मामले में संज्ञान लेते हुए कंपनी को निर्देशित किया है कि खनन कार्य में लगी कंपनी द्वारा गलत तरीके से अगर नदी के तटबंध को नुकसान पहुंचाया गया है तो कंपनी जल्द से जल्द उसको सही करें अगर जल्द तटबंध को ठीक नही कराया गया तो विभाग के द्वारा प्राइवेट कंपनी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।