जैंती (अल्मोड़ा) (राजेंद्र नेगी ) कुमायूं के इतिहास में पहली बार एक एक बैंक प्रबंधक के तबादले पर ग्रामीणों की आंखें नम हो गई इसका मुख्य कारण शाखा प्रबंधक के सरल स्वभाव मेल मिलाप खता धारियों को तत्काल उनका कार्य कर देना और उनके मधुर व्यवहार से क्षेत्र मैं वह एक रहनुमा के रूप में लोगों को दिखने लगे जैसे ही उनकी तबादले की खबर आई लोगों के मन में ठीस लग गई। उनके मुताबिक एक कहावत प्रचलित है कि किसी की अच्छाई वो खुशबू जिसे फैलने से कोई रोक नहीं सकता। खाताधारकों में अपने दिल में जगह बना चुके अल्मोडा (जैंती) में स्थित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक शैलेंद्र जोशी का स्थानांतरण के बारे में ग्रामीणों को जानकारी मिली उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। ग्रामीणों के मुताबिक पहली बार ऐसा प्रबंधक आया था जिसने सभी का दिल उनके व्यवहार से जीत लिया था हर ग्रामीण की हमेशा सहायता करी, उन्होंने अपने कार्य को बखूभी ज़िम्मेदारी से निभाया, खाताधारक उनके कार्य से प्रभावित है शाखा प्रबंधक lशैलेंद्र के स्थानांतरण पर बैंक कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने विदाई दी। उनके कार्यों को सराहा गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम नारायण पांडे ने कहा की शैलेंद्र जोशी के कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगाl बैंक कर्मचारियों स्थानीय लोगों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष, जैंती महाविद्यालय सुंदर सिंह रजवार (सूर्या), ग्राम प्रधान आराखेत पुष्कर सिंह रजवार, राजेंद्र जोशी, रमेश कुंजवाल, श्री हिमांशु भट्ट, , राजेंद्र धौनी, हरीश नेगी, सहित कई लोग मौजूद रहे।