बागेश्वर संवाददाता 2 जून को शिकायतकर्ता द्वारा कोतवाली बागेश्वर उपस्थित आकर अवगत कराया कि उनकी नाबालिग बहन (उम्र 14 वर्ष) अपनी नाबालिग सहेली (उम्र 17 वर्ष) के साथ घर से बिना बताए कहीं चले गई हैं। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई सूचना के आधार पर प्रभारी कोतवाली बागेश्वर श्रीमती खष्टी बिष्ट के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानों पर दोनों नाबालिक लड़कियों की तलाश करते हुए सी0सी0टी0वी0फुटेज चैक किए गए साथ ही स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली गई। उक्त सम्बन्ध में सरहदी जनपदों को सूचित किया गया । पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के उपरांत लोधिया पुलिस चौकी अल्मोड़ा के समीप दिल्ली वाली बस में सवार दोनों नाबालिग लड़कियों को बस से सकुशल बरामद किया गया। नाबालिग लड़कियों से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह दोनों नौकरी करने के लिए दिल्ली जा रही थी। आज दोनों नाबालिग लड़कियों को CWC बागेश्वर के समक्ष पेश कर काउंसलिंग कराई गई बाद काउंसलिंग के सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।…..
दोनों नाबालिग लड़कियों के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस/जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया।