मुखानी (नैनीताल ) संवाददाता थाना मुखानी में वादी अमन कुमार कुलश्रेष्ठ पुत्र अखिलेश कुमार कुलश्रेष्ठ निवासी आनन्द रेजीडेन्सी रूद्रपुर द्वारा 23 मई को आम्रपाली कॉलेज की पार्किंग से अपनी मोटर साईकिल UK 06 AM 8374 अपाचे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने सम्बन्धी दी गई तहरीर के आधार पर थाना मुखानी पर FIR NO- न0 143/ 23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उक्त मामलों में संलिप्त अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी एवं श्भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा
चौकी प्रभारी आम्रपाली उ0नि0 अनिल कुमार
हे0का0 प्रेम सिंह तोमक्याल
कानि0 सी0पी0 महबूब अली
द्वारा क्षेत्र के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी तथा अभियुक्त के बारे में सुरागरसी व पतारसी करते हुए पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास व खोजबीन के बाद मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण 1- हिमांशु सिंह दानू हरि सिंह दानू निवासी ग्राम पीपल पोखरा न0-2 पोस्ट फतेहपुर थाना मुखानी जनपद नैनीताल 2- प्रदीप सागर उर्फ अमन पुत्र पूरन चन्द्र सागर निवासी नाथूपुर पाडली पोस्ट लामाचौड़ थाना मुखानी के कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल UK 06 AM 8374 अपाचे तथा अन्य चोरी की दो मोटर साईकिल अपाचे बरामद की गई तथा अभियुक्त गणों के घर ग्राम नाथूपुर पाडली व ग्राम पीपल पोखरा न0-2 से चोरी की मोटर साईकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण धोखाधड़ी की नियत से चोरी की मोटर साईकिलो पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर असली के रूप में प्रयोग करते हुए हल्द्वानी क्षेत्र में ही अपने काम के लिए प्रयोग कर रहे थे। अभियुक्त गणों से बरामद तीनों मोटर साईकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई बरामद हुई है। जिससे मुकदमा उपरोक्त में
धारा 34/420/467/468/471 /411 IPC की वृद्धि की गई । अभियुक्त गणों को मा0 न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत जेल में भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त गण
1- हिमांशु सिंह दानू श्री हरि सिंह दानू निवासी ग्राम पीपल पोखरा न0-2 पोस्ट फतेहपुर थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 24 वर्ष
2- प्रदीप सागर उर्फ अमन पुत्र पूरन चन्द्र सागर निवासी नाथूपुर पाडली पोस्ट लामाचौड़ थाना मुखानी उम्र 24 वर्ष
बरामद चोरी की मोटर साईकिल
1- मोटर साईकिल अपाचे UK 06 AM 8374 – (फर्जी नम्बर प्लेट UK 04 Y 7779 )
2- मोटर साईकिल अपाचे UP22 AB 5072 – (फर्जी नम्बर प्लेट UK04 Y 7934)
3- मोटर साईकिल अपाचे UP 85 AL 3936- ( फर्जी नम्बर प्लेट UK04 Y 7934)
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली
2- हे0कानि0 192 प्रेम सिंह तोमक्याल चौकी आम्रपाली
3- कांस्टेबल 589 सी0पी0 महबूब अली थाना मुखानी
4- कानि0 अनिल गिरी एसओजी सर्विलांस हल्द्वानी