ब्रेकिंग नैनीताल: एसपी क्राइम एवं सीओ सिटी के कुशल नेतृत्व में पर्यटन नगरी में चलाया गया वृहद सत्यापन अभियान!

खबर शेयर करें -


👉सत्यापन कार्रवाई के दौरान 600 से अधिक लोगो को सत्यापित करते हुए मौके पर 306 किरायदारों के किए गए पुलिस सत्यापन⤵️

👉नियम विरुद्ध पाए जाने पर 31भवन स्वामियो के विरुद्ध 310,000 हजार के कोर्ट चालान एवम 38 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम की चालानी करते हुए 9500 के अर्थदंड से दंडित

               

नैनीताल संवाददाता सर्वविदित है कि जनपद नैनीताल को अपराध मुक्त रखने के उद्देश्य से श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार में जनपद नैनीताल स्तर पर बृहद रूप से बाहरी व्यक्तियो/श्रमिको/किरायदारो के सत्यापन अभियान की प्रक्रिया प्रचलित है।⤵️
जिस क्रम में आज दिनांक 27 मई 2023 को डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल द्वारा स्वयं जिला मुख्यालय पर्यटन नगरी में सत्यापन अभियान का नेतृत्व करते हुए सत्यापन पुलिस टीम को चार भागों विभक्त करते हुए सत्यापन अभियान प्रक्रिया को वृहद रूप से संचालित किया गया।
जिसमे टीम मल्लीताल का पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल श्रीमती विभा दीक्षित के नेतृत्व में किया गया।

➡️ संपूर्ण सत्यापन अभियान प्रक्रिया के दौरान तल्लीताल पुलिस द्वारा आज 250 से अधिक लोगो को सत्यापित करते हुए मौके पर 186 बाहरी मजदूरों/श्रमिको/किरायदारों के सत्यापन किए गए।
सत्यापन कार्रवाई के दौरान नियम विरुद्ध पाए जाने पर 16 भवन स्वामी द्वारा अपने यहां निवासरत किराएदारो का पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया था जिनके विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10000-10000 रुपए के चालान करते हुए उन्हें 186,000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।

जिन दुकानदारों, होटल संचालकों, ठेकेदारों, फर्म संचालो द्वारा अपने मजदूरों का सत्यापन नहीं कराये जाने के स्थिति में ऐसे 28 लोगो को 81 पुलिस अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 7000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।

➡️ इसी क्रम में कोतवाली मल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत मल्लीताल थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत 400 से अधिक लोगों को सत्यापित करते हुए मौके पर ही कुल 120 बाहरी मजदूरो/श्रमिको एवं किराएदारो के सत्यापन किए गए।
जिन किराएदारो द्वारा नियम विरुद्ध होकर अपना पुलिस सत्यापन नहीं करवाया गया था ऐसे 10 लोगों की विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कारवाही करते हुए 2500 रुपए के संयोजन से दंडित किया गया।
इसके अतिरिक्त जिन भवन स्वामियों द्वारा अपने यहां निवासरत किराएदारो का बहुतायत मात्रा में पुलिस सत्यापन नहीं करवाया क्या था ऐसे 15 भवन स्वामियों के विरुद्ध ही 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10000- 10000 के कोर्ट चालान करते हुए 150,000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।
डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल द्वारा बताया गया कि सत्यापन अभियान की कार्यवाही भविष्य में भी प्रचलित रहेगी।
सत्यापन पुलिस टीम मैं
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल श्री धर्मवीर सोलंकी
थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रोहतास सिंह सागर
व.उ.नि. मल्लीताल दीपक बिष्ट-मल्लीताल
उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य- मल्लीताल
म.उ.नि.पूजा मेहरा- मल्लीताल
Hc शिवराज राणा – तल्लीताल
आरक्षी अमित गहलोत – तल्लीताल
आरक्षी साहिद हुसेन-मल्लीताल
आरक्षी अनूप सिंह के अतिरिक्त अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहा।

                       
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad