
बागेश्वर विशेष संवाददाता पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा के आदेशानुसार, जनपद स्तर पर प्रचलित जन जागरुकता अभियानों के क्रम में एसओजी प्रभारी SI प्रह्लाद सिंह और AHTU प्रभारी SI मीना रावत द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत जागरुकता अभियान चलाते हुए कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर में स्कूली बच्चों, शिक्षकों को यातायात नियमों, साइबर अपराधों, महिला सशक्तिकरण के तहत घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, महिलाओं से संबंधित विधिक प्रावधानो के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त अपराधों में विशेषकर बालक/बालिका एवं महिलाओं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है, बाल अपराध, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति, शिक्षा का महत्व, नशे के दुष्परिणाम के सम्बंध में जागरूक करते हुए नशे को समाज से जड़ से खत्म करने हेतु सहयोग करने, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। डायल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930, 1098 आदि के बारे में कानूनी जानकारी दी गई।
तत्पश्चात उपस्थित को उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध गौरा शक्ति व अन्य सुविधाओ के बारे में बताते हुए अपने-अपने परिजनों/रिश्तेदारों को उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड कर गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित करने के संबंध में बताया गया।























































