ब्रेकिंग बागेश्वर: पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत चैकिंग अभियान चलाकर एक सप्ताह के भीतर 462 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही!

खबर शेयर करें -

 बागेश्वर संवाददाता *पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर,  हिमांशु कुमार वर्मा* के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर/कपकोट के पर्यवेक्षण में वर्तमान समय में चल रहे शादी समारोह के दृष्टिगत बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में ऑपरेशन मर्यादा के तहत चैकिंग अभियान चलाकर  से 16 मई से *एक सप्ताह में कुल 462  व्यक्तियों के विरुद्ध* पुलिस अधि0/एम0वी0एक्ट/कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही की गई ।

*➡️ *यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 333* लोगों के विरुद्ध एम0वी0एक्ट0 के तहत चालानी कार्यवाही की गई जिसमें से 31 वाहनों को सीज किया गया एवं 05 वाहनों का कोर्ट का चालान किया गया।
*➡️- *पुलिस अधि0 के अंतर्गत 58* लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
*➡️- *कोटपा अधिनियम में कुल 71* लोगों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

टीम द्वारा दौराने चैकिंग चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने व सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सही समय पर मदद कर अस्पताल पहुंचाने एवं पुलिस को सूचित करने गुड सेमेरिटन(एक नेक व्यक्ति) बनने की अपील की।

➡️ बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाने व दुपहिया वाहन पर तीन सवारी न ले जाने एवं ओवर लोडिंग न ले जाने , बिना सीट बैल्ट वाहन न चलाने , खतरनाक तरीके से वाहन न चलाने हेतु बताया गया।

➡️ वाहन चालकों को वाहन चलाते समय शराब/नशे का सेवन ना करने एवं वाहनो को निर्धारित गतिसीमा के अन्तर्गत चलाने हेतु बताया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad