चंपावत 20 मई हमारे संवाददाता
मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत द्वारा विकास भवन सभागार में विभिन्न विभागों एवं योजनाओं के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यथा समय योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य की शतप्रतिशत प्राप्ति करते हुए उनका लाभ लाभार्थी तक पहुंचाएं के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायती राज के 15वें वित्त से टाइड तथा अनटाइड अंतर्गत कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी सहित विकास खंडों के सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को कड़ी चेतावनी देते हुए मई माह तक खर्च में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रगति सही न होने पर संबंधित का माह मई का वेतन रोक दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा हेतु वर्तमान में जो कैंप जिले के विभिन्न स्थानों में लगाए गए हैं उनमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए खंड विकास अधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी विकास कार्य गतिमान है उनमें किसी प्रकार की डुप्लीकेसी ना हो, एक कार्य एक ही विभाग से कराया जाए।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत पेंशनरों का शीघ्र सत्यापन कर वर्तमान में जो ऑनलाइन व्यवस्था सुचारू है उसी के अनुसार कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत घर-घर सर्वे का कार्य शीघ्र ही पूर्ण करते हुए इस योजना के अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर जो सर्वेक्षण होना है उसके लिए टीम गठित की गई है वह सर्वेक्षण का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा की जिले में जितने भी अमृतसर सरोवरों में वर्तमान में मत्स्य पालन हो रहा है उनका फील्ड कर्मचारी नियमित रूप से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गत वर्ष में स्वीकृत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करते हुए इसमें बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में 858 लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 33 आवास ही पूर्ण होने पर अवशेष आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिए। सीडीओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क किनारे एकत्रित एवं कूड़ा निस्तारण हेतु जिन स्थानों में कूड़ा एकत्रित होता है उनका चिन्हीकरण कर वाहन के माध्यम से प्लास्टिक कंपैक्टर में तथा कूड़े को निर्धारित डंपिंग जोन में डालने व उसका सही निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अवगत कराया गया कि जिले के दो विकासखंड लोहाघाट तथा बराकोट में कूड़ा वाहन संचालित है तथा चंपावत पाटी में क्रय किए जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में जिला….
विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, एपीडी विमी जोशी, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह समेत सभी खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।