लाल कुआं विशेष संवाददाता उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा नगीना कालोनी लालकुआं से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी करने के बाद हरकत में आए जिला पुलिस प्रशासन के उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार से और एसपी सिटी सरदार हरबंस सिंह के नेतृत्व में नगीना कालोनी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु कर दी । प्रातः 9:00 बजे से ही
प्रशासन द्वारा ब्रीफिंग की कारवाई के पश्चात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रातः 10:30 बजे से शुरु की गई, नगीना कॉलोनी के लोगों एवं तमाम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शुरुआत में भारी विरोध प्रदर्शन किया।इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग के बाद दर्जनों प्रदर्शनकारियो को गिरफ्तार कर लिया, प्रशासन ने लगभग 100 से अधिक कच्चे-पक्के घरों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसमें सैकड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत में आम आदमी पार्टी, परिवर्तन कामी छात्र संगठन, महिला एकता केंद्र सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारी विरोध किया, जिन्हें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया। समाचार लिखे जाने तक जेसीबी ताबड़तोड़ धराशाई कर रही थी। वर्षों से रह रहे लोग अपने टूट घर को देखकर आंसू बहा रहे थे। और जनप्रतिनिधियों को कोस रहे थे जिन को वोट देकर माननीय विधायक से लेकर मंत्री तक बनाएं। सब नदारद थे। सबका एक ही कहना था कि मामला रेलवे का है और माननीय हाई कोर्ट का निर्देश है कहकर अपना पल्लू झाड़ रहे थे?