
रूद्रपुर। विशेष संवाददाता अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक खाताधारक के खाते से नेट बैंकिंग के माध्यम से दस लाख रूपये निकाल लिये गये। घटना की रपट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रपट मेैंं चंचल सिंह ढेक पुत्र स्व. नारायण सिंह ढेक निवासी मेट्रोपोलिस ने कहा है कि वह बैंक में खाताधारक है। उसके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नेट बैंकिंग के द्वारा 10 लाख रुपए निकाल लिए जबकि वह कभी भी नेट बैंकिंग का प्रयोग नहीं करता। न ही उसने इस विषय में किसी से कोई जानकारी साझा की। उसने बताया 12 अप्रैल को सायं वह बैंक में था तथा उसने अपनी पासबुक कम्पलीट करवाई। जैसे ही वह घर पहुंचा उसे जानकारी मिली कि उसके खाते से उपरोक्त रकम निकल गयी है। उसने तुरन्त साईबर सेल सिडकुल में मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






















































