बागेश्वर विशेष संवाददाता थाना कपकोट क्षेत्रांतर्गत वर्तमान में सरयू नदी के उद्ग़म स्थल सरमूल भद्रतुंगा में आयोजित हो रहे लघु अर्धकुंभ स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु थाना कपकोट पुलिस द्वारा बाहरी जनपदों से प्राप्त पुलिस बल एवं पीआरडी स्वयंसेवकों के साथ श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों को सुरक्षित स्नान कराते हुए मंदिरों में दर्शन कराए गये। पुलिस द्वारा इस दौरान वर्तमान में पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार चल रहे ऑपरेशन मर्यादा के तहत दूर-दूर से आए दर्शनार्थियों को धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों एवं सरयू नदी एवं अन्य नदियों का महत्व बताते हुए नदियों के आसपास कूड़ा करकट, गंदगी आदि ना फैलाने तथा नशीले पदार्थों का सेवन न करने हेतु जागरूक किया गया।
लघु अर्ध कुंभ में दर्शन करने आए लोगों द्वारा पुलिस द्वारा की गई यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस व्यवहार की काफी सराहना की गई।