ब्रेकिंग ऋषिकेश: एल. बी. गंगा व्यू ( त्रिवेणी घाट) ‌‌ सीटिंग एलीफेंट रेस्टोरेंट्स (Ell Bèe GANGA ViEW Rishikesh‌) ✔️ शास्त्री संगीत; अद्भुत नजारा देखते ही बनता है! पर्यटकों की पहली पसंद है होटल ! 👁️अशोक गुलाटी editor-in-chief से विशेष रिपोर्ट‌ लाइव (पार्ट ३ समाप्त)

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश (अशोक गुलाटी editor-in-chief) विश्व विख्यात पर्यटन धार्मिक नगरी मैं देश विदेशों के पर्यटक खीचे चले आते हैं। मां गंगा की आरती देखने लायक ही होती है इसके राधे-राधे की गूंज नगरी में चार चांद लगा देते हैं। इसके अलावा यदि रहने को बेहतरीन होटल और खाने को लजीज रेस्टोरेंट एक साथ मिल जाए फिर कहना ही क्या यह सब कर देते हैं। ऋषिकेश का विख्यात त्रिवेणी घाट स्थापित एल. बी. गंगा व्यू ( त्रिवेणी घाट) ‌‌ सीटिंग एलीफेंट रेस्टोरेंट्स (Ell Bèe GANGA ViEW) मैं सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं यहां का स्टाफ गजब का स्टाफ है लगता ही नहीं है कि हम किसी होटल में आ गए हैं लगता है हम किसी परिवार में आ गए हैं शास्त्री संगीत की मधुर धुन के साथ डिनर करने का अपना ही आनंद है होटल से शानदार दृश्य देखने को मिलता है गजराज हाथी सामने गंगा नदी बह रहे मैं पानी पीने आता है और सामने का नजारा अद्भुत होता है और ..

रात का नजारा तो लगता है कि हम स्विट्जरलैंड में आ गए हैं। होटल के ओनर सुनील गुलाटी का कहना है कि ग्राहक की संतुष्टि ही हमारी संतुष्टि है उन्हें हर तरह की सुविधाएं मिले अच्छा भोजन मिले यही हमारा प्रयास रहता है/होटल के रेस्टोरेंट में जाने-माने शेख की नियुक्ति की गई है जो हर तरह का खाना बनाने में माहिर हैं देश-विदेश के किसी भी देश का जायका बनवा सकते हैं। इसके अलावा लग्जरी साफ-सुथरे हाईटेक रूम उपलब्ध है । ….

बरहाल आप कभी भी ऋषिकेश में आए इस होटल में आवश्यक आएं और आप ऑनलाइन भी बुक करवा सकते हैं।

होटल से दिख रहा अद्भुत नजारा!.. देखते ही बनता है; क्या बात है…!

ऋषिकेश लग्जरी होटल हाईटेक(Ell Bèe GANGA ViEW Rishikesh‌)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad