बागेश्वर 25 अप्रैल, विशेष संवाददाता
विधायक कपकोट सुरेश गड़िया ने कपकोट क्षेत्र के गत वित्तीय वर्ष में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए जनता के धनराशि का सदपयोग करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी आपसी सामंजस्य के साथ विकास कार्यों को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के कार्यों का धरातल पर जांच परीक्षण भी कराया जाएगा, इसलिए अधिकारी किए गए कार्यों का स्वयं निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण रूप में समय से पूर्ण कराएं।
समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि गत वर्ष जिला योजना में कुल 7.48 करोड़ धनराशि स्वीकृति थी, जिसमें 3.69 कपकोट विधानसभा में व 3.79 करोड धनराशि विधानसभा बागेश्वर में जारी की गर्इ थी। गत वर्ष जिला योजना में कपकोट क्षेत्र क्षेत्र में 20 चालू कार्य व 11 नये कार्य कपकोट खंड थी, जबकि 20 कार्य पूर्ण कर दिए गए हैं, 11 कार्य प्रगति पर है। जबकि 12 सडक कार्य लोक निर्माण विभाग बागेश्वर खंड में थी, सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। उन्होंने निर्धारित कार्यों में गति लाने के भी निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवार्इ ने बताया कि वित्तीय वर्ष में 3 सड़क कार्य पूर्ण कर दिए गए हैं। मेंटेनेंस में 07 सड़क कपकोट-कमÊ, सूपी-हरकोट, हरसीला-पुडकुनी, मुनार-सूपी, शामा-लीती-गोगिना, रिखाडी-वाछम फेज-प्रथम व फेज-द्वितीय, सडकों का मेंटेनेंस किया जाएगा। विधायक ने इन सभी सडकों का मेंटेनेंस शीघ्र कराने के निर्देश अभियंताओं को दिए।
विधायक श्री गडिया ने जल जीवन मिशन योजना कार्यों की समीक्षा करते हुए स्टेज प्रथम के कार्यों की तृतीय पक्ष जांच कराने की साथ ही सभी को पेयजल संयोजन देने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के द्वितीय फेज के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़ी पंपिंग योजना देवलचौरा, बैडामझेडा, काण्डा पयेजल योजना में स्रोत पर पर्याप्त पानी उपलब्ध होने तथा आगामी 30 वर्षों का डिजायन करते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने योजनाओं में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान के साथ ही मार्च 2024 तक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हें कपकोट शहर में सुचारू पर्याप्त पानी देने के निर्देश दिए साथी पंपिंग का समय बढ़ाने के को भी कहा। लघु सिंचार्इ की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता ने बताया कि 12 योजनाएं थी, जो सभी पूर्ण कर ली गर्इ है।
श्री गडिया ने कहा कि सडक, स्वास्थ एवं शिक्षा अतिआवश्यक है, जिस क्षेत्र में ये तीनों सुविधायें होती है वहां पलायन भी रूकता है, इसलिए इन क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने शहरों के साथ ही दूरस्थ के सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त चिकित्सक, फर्मासिस्ट व जांच दवायें रखने के निर्देश दिए ताकि दूरस्थ क्षेत्रों वासियों को वहीं उपचार सुविधायें मिल सके। उन्होंने कहा काश्तकारों को कृषि, उद्यान व सिंचार्इ आदि संबंधित विभाग एक साथ सुविधायें दें, ताकि काश्तकरों का उत्पादन अच्छा हो तथा उनकी आर्थिकी बढ सकें। उन्होंने कृषि व उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि वे कलस्टर बनाकर कार्य करें, ताकि किसानों के उत्पादों का आसानी से उचित मूल्य पर विपणन हो सके।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख गोविन्द दानू, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी मोनिका,पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीपी जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, लीड बैक अधिकारी एनआर जौहरी, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, जल संस्थान सीएस देवडी, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, सिंचार्इ केके जोशी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, कृषि अधिकारी गीतांजलि बंगारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद थे।