रुद्रपुर (स्टाफ रिपोर्टर) विगत 18 अप्रैल को गौतम विश्वास पुत्र गौर विश्वास निवासी आजाद नगर वार्ड न0 4 ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड ने एक किता तहरीर बावत 15. अप्रैल की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा वादी की अलमारी का लाक तोडकर घर में व दुकान में रखी समस्त नगदी व सोने चाँदी के जेवर तथा दुकान के अन्दर से नगद, एयर बडस, 3 कीपेड फोन, एक सोनी का कैमरा पर्स में रखे ATM, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस आदि कागजात मोबाईल फोन vivo V7plus को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प मे मु0 FIR NO 129/2023 धारा 380 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि० प्रदीप पन्त के सुपुर्द की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त चोरी के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया था। गठित टीम द्वारा गंगापुर रोड से अभियुक्त गण 1. संजू ढाली S/O स्व0 सपन ढाली उम्र 25 वर्ष R/O वार्ड नं0 05 जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प उ0सि0 नगर के कब्जे से 01 जोड़ी खंडवे (बच्चो के कड़े) सिल्वर धातु के 02 जोड़ी पायल छोटी – बड़ी सिल्वर धातु की, 02 अगूंठी पीलीधातु की 01 जोड़ा कान के टॉप्स पीली धातु के 02 काले रंग के माइक्रो मैक्स कम्पनी का कीपैड मोबाइल फोन 01 आधार कार्ड गौतम विश्वास का नकदी कुल 5600 रु. 2.शरद दाली उर्फ एलियन S/O स्वः सपन ढाली उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं0 05 जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प उ0सि0नगर के कब्जे से 01 अदद मोबाइल सुनहरा रंग VIVO कम्पनी 01 ड्राईविंग लाइसेंस गौतम विश्वास का 01 मंगलसूत्र पीली धातु का पेडेन्ट काले पीले मोती की माला 02 जोडा छोटी-बड़ी पायल सिल्वर धातु, 01 जोड़ा बच्चे के हाथ के खंडवे (कडे) सिल्वर धातु के 01 कान की बाली पीली धातु की नकदी कुल 3500 रु. एक काले लाल रंग का ईयर फोन OUD मार्का 3. सोनू मंडल s/c स्व० कमल मंडल R/O कालीनगर दिनेशपुर उ0सि0नगर उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 01 पैन कार्ड गौतम विश्वास का. 01 जोडा सिल्वर धातु के बच्चों के हाथ में खडवे ( कडे). 01 पीली धातु की चेन, लाकेट पीली धातु का जिसमे (ऊ) बना हुआ, 01 जोड़ा पायल सिल्वर धातु की, 01 पायल पैर की सिल्वर धातु की 01 मोबाइल फोन सुनहरा माइक्रोमैक्स कम्पनी का 01 ईयर फोन काला रंग नकदी कुल 1820 रु बरामद कर अभियोग में धारा 411/34 भा०द०वि० की बढोत्तरी कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण को मा० न्यायालय पेश किया जा रहा है।
बरामदा माल
- अभियुक्त संजू ढाली के कब्जे से 01 जोडी खंडवे (बच्चों के कडे) सिल्वर धातु के 02 जोड़ी पायल छोटी- बडी सिल्वर धातु की, 02 अंगूठी पीलीधातु की 01 जोड़ा कान के टाप्स पीली धातु के 02 काले रंग के माइक्रो मैक्स कम्पनी का कीपैड मोबाइल फोन 01 आधार कार्ड गौतम विश्वास का नकदी कुल 5600 रु.
- अभियुक्त शरद ढाली उर्फ एलियन के कब्जे से 01 अदद मोबाइल सुनहरा रंग VIVO कम्पनी 01 ड्राईविंग लाइसेंस गौतम विश्वास का 01 मंगलसूत्र पीली धातु का पेडेन्ट काले पीले मोती की माला 02 जोड़ा छोटी बड़ी पायल सिल्वर धातु 01 जोडा बच्चे के हाथ के खंडवे (कडे) सिल्वर धातु के 01 कान की बाली पीली धातु की. नकदी कुल 3500 रु. एक काले लाल रंग का ईयर फोन OUD मार्का
- अभियुक्त सोनू मण्डल के कब्जे से 01 पैन कार्ड गौतम विश्वास का 01 जोड़ा सिल्वर धातु के बच्चों के हाथ में खडवे (कडे), 01 पीली धातु की चेन, लाकेट पीली धातु का जिसमें (ऊ) बना हुआ, 01 जोडा पायल सिल्वर धातु की, 01 पायल पैर की सिल्वर धातु की, 01 मोबाइल फोन सुनहरा माइकोमेक्स कम्पनी का 01 ईयर फोन, काला रंग नकदी कुल 1820 रु,
गिरफ्तार अभियुक्त
- संजू ढाली S/O स्वं सपन ढाली उम्र 25 वर्ष R/O वार्ड नं0 05 जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प उ०सिधनगर
- शरद ढाली उर्फ एलियन S/O स्व०सपन ढाली उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं0.05जगतपुरा थाना ट्रांजिट कम्प
- सोनू मंडल s/o स्व० कमल मंडल R/O कालीनगर दिनेशपुर उ0सि0 नगर
अभियुक्तों पर पूर्व में भी दर्ज हैं मुकदमे।
एसएसपी द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2000 रुपए के ईनाम की घोषणा।