“बागेश्वर विशेष संवाददाता सड़क सुरक्षा” समिति की बैठक के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय बागेश्वर द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को नगर क्षेत्रान्तर्गत फैल रहे अतिक्रमण को रोकने एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु मौके पर जाकर परीक्षण/चैकिंग अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त आदेशों के क्रम में व पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर के निर्देशन में शिवराज सिंह राणा पुलिस उपाधीक्षक, महोदय बागेश्वर/कपकोट द्वारा जिला प्रशासन की टीम के साथ संयुक्त रुप से नगर क्षेत्रान्तर्गत परीक्षण/चैकिंग अभियान चलाया गया दौराने चैकिंग अभियान के टीम द्वारा व्यापारियों, आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी साथ ही दुकानदारों/फड़ व ठेले चलाने वाले व्यापारियों को अपनी दुकान के आगे सड़क मार्ग तक सामान न फैलाने हेतु उचित हिदायत दी गयी।
टीम द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां यातायात बाधित होने की सम्भावना है। सड़क मार्ग पर बने पोल आदि को चिन्हित किया गया जिससे यातायात बाधित हो रहा है।
उक्त चैकिंग अभियान में निम्न अधिकारी मौजूद रहे।
1️⃣ एस0डी0एम0 बागेश्वर
2️⃣ सी0ओ0 बागेश्वर
3️⃣ अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0
4️⃣ ए0आर0टी0ओ0 बागेश्वर
5️⃣ ई0ओ0 नगरपालिका बागेश्वर
6️⃣ प्रभारी विधुत कॉरपॉरेशन बागेश्वर
7️⃣ अधिशासी अभियन्ता जल संस