बिग ब्रेकिंग रामनगर: ‘g20 सम्मेलन’! जिला 😲 पंचायत द्वारा 45 किलोमीटर मार्ग पर1 माह तक चला सफाई अभियान; 20 टन कूड़ा रोज उठा@ 👉 मार्ग में 37 यात्री सैड मरम्मत तथा रंगाई पुताई कर चकाचौंध किया गया #👁️ अशोक गुलाटी editor-in-chief विशेष रिपोर्ट

खबर शेयर करें -
जिला पंचायत नैनीताल द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान का दृश्य

रामनगर (नैनीताल) अशोक गुलाटी editor-in-chief की विशेष रिपोर्ट/ कल मंगलवार रामनगर में होने जा रहे हैं तीन दिवसीय जी-20 तीन दिवसीय सम्मेलन कल मंगलवार को 20 देशों के सो प्रतिनिधि ढिकौली के ताज रिसोर्ट में सम्मेलन शुरू होगाl इससे पूर्व इससे पूर्व जिला पंचायत नैनीताल विगत 1 माह से गडप्पा से लेकर ढकोली 45 किलोमीटर मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें 4 वाहन चौबीसों घंटे कूड़ा उठाने का कार्य करती रही प्रतिदिन 15 से 20 टर्न कूड़ा उठाया गया जो अपने आप में आश्चर्यचकित की बात है । इसके अलावा 37 यात्री सैड मरम्मत कर रंगाई पुताई कर चकाचौंध किया गया। इसके अलावा पूरे मार्ग में रोगन पेंट किया गया जिला पंचायत के अलावा कई विभाग इसमें सम्मिलित है। …….

अपर मुख्य अधिकारी इंजीनियर पीएस बिष्ट

जिला पंचायत नैनीताल के अपर मुख्य अधिकारी इंजीनियर पीएस बिष्ट देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल editor-in-chief अशोक गुलाटी को बताया कि विगत 1 माह से 45 किलोमीटर लंबे मार्ग तक सफाई अभियान चल रहा था आज शाम तक सफाई अभियान पूरा हो जाएगा इसके अलावा 37 यात्री सैड कि मदद कर रंगाई पुताई कर दिया है। पूरे मार्ग को चकाचौंध कर दिया गया है उन्होंने एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि जिला पंचायत के चार वाहन 24 घंटे लगे हुए थे 15 से 20 टन कूड़ा रोज निकल रहा था। उन्होंने बताया कि पूरे अभियान में सफाई कर्मियों ने शानदार दिन रात कर्तव्य निभा किया है जो सराहनीय है। बरहाल जी-20 के मेहमानों के लिए पंतनगर से लेकर ढकोली तक मार्ग चकाचौंध हो गया है हर तरफ हरियाली व ……

ग्रीनीश दिखाई दे रही है सड़कें चमाचम साफ सुथरी दिख रही है मानो हम विदेश की धरती पर आ गए हो काश ऐसे ही सफाई अभियान हमेशा चलता रहे; इसके अलावा लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है कि वह कूड़ा सड़क के आसपास ना डालें। हमेशा रहती?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad