चम्पावत 28 फरवरी विशेष संवाददाता
जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में वाहन दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इसकी रोकथाम हेतु संयुक्त रूप से निरीक्षण अभियान चलाते के निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों सहायक संभागीय अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने पुलिस व परिवहन विभाग को चालानों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा गत वर्ष की तुलना में वर्तमान तक वाहनों के कम चालानों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने टनकपुर से चंपावत की ओर आने वाले वाहनों की चैकिंग हेतु ककराली गेट में एएनपीआर कैमरा शीघ्र लगाने के निर्देश एआरटीओ को दिए इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय में विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे हेतु उपजिलाधिकारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी,एआरटीओ व ईओ नगर पालिका को एक सप्ताह में स्थल चयन कर कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने लोनिवि को एन एच से जोड़ने वाली सभी सड़क मार्गों व सभी विद्यालयों के समीप सड़कों में स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने एन एच के अधिकारियों को 10 मार्च तक एन एच में ककराली गेट से घाट तक सभी क्षतिग्रस्त क्रेस बैरियर,पैराफिट व दिवार की मरम्मत करते हुए सभी सुरक्षात्मक कार्य व सड़क मार्ग में रिफ्लेक्टर रेडियम लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को भी रोड सेफ्टी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत 1 वर्ष में जिले में जिन जिन स्थानों में वाहन दुर्घटना हुई हैं उनकी जीआईएस मैपिंग करते हुए सुरक्षात्मक कार्य कराए जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर पूर्व में दिये गये निर्देशों पर विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए कहा कि बैठक में समिति द्वारा वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जो भी निर्णय लेते हुए विभागों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए जाते हैं उन्हें संबंधित अधिकारी विभागीय कार्यवाही करते हुए अभिलेख फोटोग्राफ सहित सड़क सुरक्षा समिति की आगामी बैठक में उपलब्ध कराएंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बीसी पंत,डीडीएमओ मनोज पांडेय, सहित अन्य विभागों के अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।