बागेश्वर विशेष संवाददाता हिमांशु कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर का गहनता से वार्षिक निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम एसपी द्वारा कोतवाली की सुसज्जित पुलिस गार्द की सलामी ली गई।
तत्पश्चात-
➡️ सर्वप्रथम /थाने का भौतिक निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण रजिस्टरो, महत्वपूर्ण दस्तावेजों एवं प्रपत्रों की अद्यतन स्थिति की अद्यावधिक स्थिति जांची गई।
➡️निरीक्षण के दौरान सभी रजिस्टरों में अभिलेखीकरण हेतु निर्धारित मापदंडों के आधार पर डाटा अद्यावधिक कर, संपत्ति रजिस्टर में सभी प्रविष्टियां स्पष्ट करने एमवी एक्ट, आबकारी अधिनियम व अन्य अधिनियमों में लंबित मालों के निस्तारण में तेजी से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ CCTNS पोर्टल तथा ऑनलाइन जन सेवाओं में सभी ऑनलाइन प्रविष्टियों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए लम्बित शिकायाती प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक व कार्यालय कर्मियों निर्देशित किया गया। साथ ही थाने के सी0सी0टी0एन0एस0 ऑनलाइन कार्य जैसे ऑनलाइन जी.डी, एफ.आई.आर, आरोप पत्र, अंतिम रिपोर्ट सहित विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलो को चैक किया गया ।
➡️ इस दौरान महोदय द्वारा थाने के मालगृह में रखे मालों का निरीक्षण उनका रखरखाव आदि के बारे में निर्देश दिए गए।
➡️शस्त्रागार के निरीक्षण के दौरान शस्त्रों की साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित करते हुए उपनिरीक्षक व आरक्षी पुलिस कर्मियों से शस्त्राभ्यास कराया गया। जिसमें शस्त्रों को खोलने जोड़ने तथा उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली गई। शस्त्राभ्यास तथा शस्त्रों की जानकारी हेतु समय-समय पर शस्त्राभ्यास कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
➡️ शस्त्रागार में रखे आपदा उपकरणों का भी जायजा लेते हुए आपदा से सम्बन्धित सभी उपकरणों को तैयारी हालात में रखने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ महिला हेल्प डेस्क में आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता के पत्र की रिसीविंग दिये जाने, मृदु व्यवहार किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
➡️थाना परिसर में खड़े लावारिस एवं एम0वी0एक्ट में सीज वाहनों को तरतीब से रखने, नीलामी आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये
➡️ थाना के भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को चैक करते हुए भोजनालय की साफ-सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
➡️थाने में नियुक्त समस्त उपनिरीक्षकों का ओ0आर0 लिया गया एवं लम्बित प्रार्थना पत्र/अन्य अहकमात /विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों व खामियों की अतिशीघ्र पूर्ति करने हेतु सम्बन्धित को सख्त दिशा-निर्देश/हिदायत दी गयी।
बाद निरीक्षण के एसपी द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधि0/कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया सम्मेलन के दौरान अधि0/कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा उनके निदान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा पुलिस कर्मचारियों को बीट पुलिसिंग पर ध्यान देने, आम जनमानस से अच्छा व्यवहार करने, मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने, साफ-सुधरी वर्दी धारण करने, नशे का सेवन ना करने आदि के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।