बागेश्वर 21 फरवरी, विशेष संवाददाता
ब्लॉक सभागार बागेश्वर में बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सदन में सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की बिजली, पानी, सड़क,शिक्षा, स्वास्थ, सिंचाई समेत अन्य समस्याएं रखी।
बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गयी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी उनका समाधान करें। जनप्रतिनिधि विभागीय अधिकारियों से समन्वय एवं संपर्क कर सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा निर्माण संस्थाओं से भी संपर्क कर विकास कार्यो की सूचनायें प्राप्त करें, व अधिकारियों के साथ मिलकर जन समस्याओं को समाधान करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने विभागों से कृषकों की आय में वृद्धि करने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र भ्रमण दौरान जन समस्यायें सुनकर उनका निराकरण करने तथा जो समस्यायें उनके स्तर की नहीं है उन्हें उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाना भी सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं आदि के संबंध में जनप्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
बैठक के दौरान ग्राम प्रधान ओखलीसिरौद ने क्षेत्र की सडक का मरम्मत कार्य समय से पूर्ण कराने की मांग रखी। ग्राम प्रधान पुष्पा देवी ने चौरा मोटर मार्ग की क्षतिग्रस्त दीवार से आवासीय भवन को नुकसान बताते हुए सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग उठाई। ग्राम प्रधान नायल ललित परिहार ने खोलिया चौडा मोटर मार्ग में कलमठ निर्माण कराने के साथ ही अमतौडा से आगे सडक मार्ग पर डामरीकरण कराने को कहा। क्षेत्र पंचायत सदस्य घनश्याम तिवारी ने अमसरकोट-सातरतवे मोटर मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से पैराफिट बनाने की मांग रखी तो प्रधान तरमोली ने कठपुडियाछीना-सेराघाट मोटर मार्ग में सुरक्षा दीवार लगाते हुए मरम्मत कार्य कराए जाने को कहा।
ग्राम प्रधान सेरा ने जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों को आच्छादित करने, वलना ग्राम प्रधान दयाकृष्ण ने प्राकृतिक जल स्रोत से ही क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करने की मांग रखी तो वहीं ग्राम प्रधान चौगांवछीना ने गांव में अधूरे पानी टैंक का निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग रखी। ग्राम प्रधान चिरंग ने अपने क्षेत्र विद्युत की समस्या रखते हुए पर्याप्त मात्रा में ट्रांसफार्मर लगाने की मांग रखी, ग्राम प्रधान फुलचौरी ने गांव में झूलते विद्युत तारों से निजात दिलाने को कहा तो वहीं छातीखेत के ग्राम प्रधान ने विद्युत तारें पेडो से होकर गुजरने की बात कहते हुए लांपिंग कराने की मांग रखी। भेरूचौबट्टा के ग्राम प्रधान ने विद्यालय भवन का मरम्मत कार्य कराने की मांग रखी तो पुरकोट के ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय में शौचालय मरम्मत कार्य कराने को कहा। ग्राम प्रधान खर्कटम्टा ने न्याय पंचायत स्तर पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु सुझाव देते हुए स्वास्थ विभाग को डॉक्टरों की व्यवस्था करने को कहा। भेरूचौबट्टा के ग्राम प्रधान द्वारा क्षेत्र में एएनएम सेंटर खोलने की मांग रखी तो वहीं बोहाला ग्राम प्रधान ने प्रा0 स्वा0 केंद्र खोलने को कहा। ग्राम प्रधान तुनेडा ने अपने क्षेत्र में सिंचाई पानी की कमी बताते हुए क्षतिग्रस्त नहर मरम्मत कार्य करने को कहा। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्यााओं को सदन में प्रमुखता से रखा।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख पुष्पा रौतेला, कनिष्ठ प्रमुख चांदनी टम्टा, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीपी जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0 चन्द्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, जल संस्थान सीएस देवडी, सिंचाई केके जोशी, विद्युत अफजाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, खंड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी, ग्राम प्रधान मनोज कुमार, राजेन्द्र सिंह, ललित मोहन सिंह, कुलदीप सिंह, कविता देवी, सुनीता देवी, दिनेश चन्द्र, पुष्पा देवी, ….
नीमा देवी, गीता देवी, मोहन सिंह, विमला देवी, सुन्दर सिंह, प्रकाश सिंह, जानकी देवी, दीवान राम, कमल सिंह, दया चन्द्र, सावित्री देवी आनंद बल्लभ सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।